डा0 राकेष दुआ से प्रबन्धक थाना सिविल लाईन को सुचना मिली की कुछ व्यक्ति अपने आप को तहलका न्यूज चैनत के पत्रकार बताकर हमे डराने धमकाने लगे कि तुम्हारे अस्पताल में कर्मचारी गल्त काम करते हे जिसकी विडीयों हमारे पास है जिसमे तुम्महारे हस्पताल के निर्स गर्भ गिराने का गोरख काम करती है अगर यह विडियों अपने चैनल पर चला दी तो तुम्महारे उपर पी.एन.डी.टी का कैस दर्ज हो जाएगा व अस्पताल बन्द हो जाएगा।
अगर यह खबर रूकवानी है तो 5 लाख रूपये लेकर निलोखेडी हमारे दफतर मे आ जाओ। डा0 दुआ की दरखास्त पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रबन्धक थाना सिविल लाईन मोहन लाल द्वारा टीम का गठन कर मिली सुचना के आधार पर निलोखेडी उक्त चैनल के ओफिस मे रेड कर पांच आरोपियों को रंगे हाथ काबू किया जिसमे एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा हस्पताल के दो कर्मचारी जिसमे एक महिला व एक पुरूष मेनपाल को साजिष रचने के आरोप मे गिरफतार किया गया जिनको आज दिनांक 15.03.2018 को अदालत मे पेष कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।