डीएवी पीजी कॉलेज में मंगलवार को 44वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अर्जुन अवार्डी और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के पूर्व डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. दलेल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र चौहान व अन्य प्राध्यापकों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता में राजू और पारूल को बेस्ट एथलीट चुना गया। प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि कॉलेज में होने वाली इस तरह की प्रतियोगिताओं और महान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर ही विद्यार्थी कॉलेज, शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के कई प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न खेलों में कॉलेज का नाम रोशन कर चुके हैं और कॉलेज की वालीबॉल टीम का भी बेहतर प्रदर्शन रहता है। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी डॉ. दलेल सिंह ने कहा कि खेलों का जीवन का एक अंग है। लेकिन आजकल के बच्चे मोबाइल पर ही सारा खेल खेलते हैं। जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक अच्छी तकनीक है। इसका सही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मोबाइल के माध्यम से हम खेलों को सीख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मोबाइल के गलत प्रयोग के कारण आज समाज टूट रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को डॉपिंग से दूर रहकर अच्छी खुराक और मेहनत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज खेलों के कारण खिलाड़ियों को खूब पब्लिसिटी मिलती है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रो. आशीष गुप्ता और प्रो. महिमा राणा ने किया।
वहीं उद्धोषक की भूमिका प्रो. रविंद्र ने निभाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सभी कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
लड़कियों की प्रतियोगिता के परिणाम
-100 मीटर दौड़
स्थान नाम कक्षा
प्रथम पारूल बीकॉम फाइनल
द्वितीय सुरभी बीकॉम द्वितीय वर्ष
तृतीय कोमल बीए प्रथम वर्ष
——————————
जेवलिन थ्रो लड़कियां
स्थान नाम कक्षा
प्रथम कोमल शर्मा बीए द्वितीय
द्वितीय पारूल बीकॉम द्वितीय वर्ष
तृतीय संध्या बीए द्वितीय वर्ष
——————————
100 मीटर रेस (लड़के)
स्थान नाम कक्षा
प्रथम राजू बीए द्वितीय
द्वितीय विशाल बीए प्रथम वर्ष
तृतीय सचिन बीए प्रथम वर्ष
————————–
जेवलिन थ्रो
स्थान नाम कक्षा
प्रथम अक्षय बीए द्वितीय वर्ष
द्वितीय अमित बीए फाइनल
तृतीय परमजीत एमएससी
————————–
थ्री लेग रेस
स्थान नाम
प्रथम अमित और साहिल
द्वितीय अमन शर्मा और राजन
तृतीय तरूण और माधव
——————————
1500 मीटर दौड़
स्थान नाम कक्षा
प्रथम विशाल बीए प्रथम वर्ष
द्वितीय मुकेश बीए फाइनल
तृतीय कर्ण बीए प्रथम वर्ष
——————————
स्लो साइकलिंग रेस
स्थान नाम कक्षा
प्रथम अनुज बीकॉम द्वितीय वर्ष
द्वितीय दीपक बीए प्रथम वर्ष
तृतीय साहिल बीएम द्वितीय वर्ष
—————————-
टीचिंग स्टाफ महिला वर्ग म्यूजिकल चेयर
स्थान नाम
प्रथम प्रो. रक्षिता
द्वितीय प्रो. राज्यश्री
तृतीय प्रो. पूनम वर्मा
——————————
लेमन रेस
स्थान नाम
प्रथम प्रो. शिवानी
द्वितीय प्रो. अंजू
तृतीय प्रो. निशा
————————-
म्यूजिकल चेयर टीचिंग स्टाफ पुुरूष वर्ग
स्थान नाम
प्रथम डॉ. राजेश शर्मा
द्वितीय प्रो. विपिन नेवट
तृतीय डॉ. संजय जैन
————————–
100 मीटर रेस
स्थान नाम
प्रथम विजेंद्र सिंह
द्वितीय विपिन नेवट
तृतीय प्रदीप
————————–
नॉन टीचिंग स्टाफ
200 मीटर रेस
स्थान नाम
प्रथम विक्रम हरित
द्वितीय रोहित
तृतीय अनुराग
—————————
म्यूजिकल चेयर नॉन टीचिंग
स्थान नाम
प्रथम रोहित
द्वितीय विक्रम
तृतीय जिले सिंह