कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नाहर सिंह संधु ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह के दिए गए उस ब्यान की निन्दा की है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बारे में टिप्पणी की गई थी। उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला का परिवार पिछले कई दशकों से राजनीति से जुड़ा हुआ है और एक ही जगह टिक कर कांग्रेस में ही राजनीति कर रहा है। उनका परिवार केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की तरह दल बदलु नहीं है कि कभी कांग्रेस में रहे और कभी बीजेपी में चले गए। रणदीप सिंह सुरजेवाला के परिवार की अपनी एक राजनैतिक शख्सियत है जिसका कोई ऐरा गैरा मुकाबला नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसी भी पद की लालसा नहीं है वह कांग्रेस पार्टी के कर्मठ व ईमानदार नेता हैं। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह को ऐसी ओछी टिप्पणी इतने ईमानदार राजनैतिक पर कदापि नहीं करनी चाहिए थी और यह उनका राजनैतिक दिवालियापन ही माना जाएगा कि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की शख्सियत से घबराकर उन पर बेवजह टिप्पणी कर दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह यह बिल्कुल न भूले कि आने वाला समय एक बार फिर कांग्रेस का ही है। देश व प्रदेश में जब भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव होंगे तो कांग्रेस एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत से सत्ता में आने वाली है। यही उनकी पुरानी पार्टी भी है। हो सकता है कि उनकी एक बार फिर घर वापिसी हो जाए इसलिए राजनीति में उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए।