नेशनल हाईवे 44 पर आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ एक अनियंत्रित पिकअप चालक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण टक्कर में गाड़ियों की हालत इतनी खराब हो गई कि उनके दरवाजे और आगे के हिस्से पूरी तरह ध्वस्त हो गए। हालांकि, इस पूरे हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी की जान बाल-बाल बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित कार चालकों के अनुसार, वे करनाल से घरौंडा की ओर अपनी सामान्य गति में जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और हाईवे पर चल रही रिनॉल्ट (Renault) और ऑल्टो (Alto) कारों को जोरदार टक्कर मार दी। रिनॉल्ट कार का पिछला हिस्सा और दरवाजा बुरी तरह पिचक गया, जबकि ऑल्टो कार भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे हाईवे पर बिखर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्रेन (हाइड्रा) की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी को थाने ले जाया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे के किनारे किया गया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। कारों में सवार यात्रियों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, ने बताया कि वे सभी सदमे में हैं लेकिन सुरक्षित हैं।
पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और हाईवे पर निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जरा सी लापरवाही न केवल चालक की बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल सकती है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।