शेखपुरा जागीर पंचायत के गांव नगलाफार्म में जोहड़ का गंदा पानी ओवरफलो होकर गांव की मेन सडक़ व आसपास के घरों में भर गया है पानी के भराव से घरों की दीवारें कमजोर हो रही हैं, कच्चे मकानों का गिरने का लगातार भय बना हुआ है गांव वासियों, बच्चों, बुर्जगों को इसी रस्ते से ही गुजरना पड़ता हैं, जिससे बच्चों के जुते व स्कूल यूनिफार्म खराब हो जाती है जिस कारण वह स्कूल भी नहीं जा पाते।
उक्त जोहड़ के पानी की निकासी हेतू आरसीसी पाईप लाईन दबवाने हेतू ग्राम सभा का प्रस्ताव तीन बार पास हो चुका है। जिस बारे में बीडीपीओ खण्ड करनाल को भी कई बार अवगत करवा दिया गया है। लेकिन उक्त समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। उक्त समस्या के समाधान हेतू सीएम विन्डो पर भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सरपंच व जांच अधिकारियों की मिलीभगत से बिना किसी जांच के ही रद्द करवा दी जाती है। क्योंकि सरपंच हरि सिंह गांव के इस हिस्से से भेदभाव की नीति अपना रहा है।
ग्रामीणों को सरपंच व प्रशासन के रवेये को देखते हुए खुद ही गांव वासियों द्वारा समस्या का हल ढूढने पर मजबूर हो रहे हैं। गांव वासियों की प्रशासन से गुहार है कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान करवाये अन्यथा गांव वासी उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देने पर मजबूर हो जायेंगे।
गांव वासी प्रकाश, कुलदीप, दर्शन, मस्ताना, रिंकु, संजय, दिलदार, राजेन्द्र, राजकुमार, किशन लाल, पवन आदि का कहना है गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है जिससे गंदे पानी मच्छर-मक्खी पैदा होगी और गांव में बिमारी फैल सकती है अत: जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।