हरियाणा के करनाल में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी प्रतिष्ठित संस्था जेसीआई करनाल अजाइल के वर्ष 2026 के लिए नए कार्यकाल का विधिवत शुभारंभ एक भव्य अधिष्ठापन समारोह (Installation Ceremony) के साथ हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में हिमांशु कालड़ा को सर्वसम्मति से संस्था का नया अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि कविंद्र राणा उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में कविंद्र राणा ने हिमांशु कालड़ा और उनकी नव-निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि जेसीआई की यह नई इकाई समाज हित के कार्यों को और अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि जेसीआई का इतिहास सामाजिक सेवा और व्यक्तित्व विकास में अनुकरणीय रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह टीम अपनी नई कार्ययोजनाओं से समाज के वंचित वर्गों को लाभान्वित करेगी।
हिमांशु कालड़ा ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने अपनी टीम को ‘धुरंधर टीम’ के रूप में पेश किया और कहा कि इस वर्ष उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्था के साथ जोड़ना और उनकी शक्ति को समाज कल्याण में लगाना है। उन्होंने बताया कि जेसीआई करनाल अजाइल लंबे समय से सामूहिक कन्या विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य करती आ रही है। इस वर्ष इन परियोजनाओं को और अधिक बड़े स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों की सहायता की जा सके।
निवर्तमान अध्यक्ष सार्थक मित्तल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नई टीम को प्रतीक चिह्न सौंपते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह में संस्था के अन्य वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। पूरी टीम ने संगठन के सिद्धांतों और संविधान के पालन की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में नए अध्यक्ष ने करनाल के युवाओं से अपील की कि वे समाज सेवा के इस मंच का हिस्सा बनें और एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।