- एनसीसी अकादमी को निकट भविष्य में संचालित करने के लिए यथासंभव प्रयास जारी -हरविन्द्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा हलके के गांव अराईपुरा में अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यहां भविष्य में नियुक्त किए जाने वाले स्टाफ के बारे में भी चर्चा की।
कल्याण निर्माणाधीन एनसीसी अकादमी के दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी अकादमी का प्रोजेक्ट काफी महत्त्वपूर्ण है। यह हलके के लोगों का सौभाग्य है कि इसका निर्माण कार्य गांव अराईपुरा में किया जा रहा है। कोरोना काल में इसके निर्माण की गति जरूर प्रभावित हुई थी लेकिन अब इस पर तेजी से कार्य जारी है। एनसीसी अकादमी को निकट भविष्य में संचालित करने के लिए यथासंभव प्रयास जारी हैं।
देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने में एनसीसी अकादमी की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी
उन्होंने कहा कि युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने में एनसीसी अकादमी की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर व्यक्ति को योगदान सुनिश्चित करना होगा। हर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करता है। वह परिश्रम राष्ट्र निर्माण में भी काम आना चाहिए। घरौंडा हलके में पिछले दस सालों में काफी विकास हुआ है। विकास की मजबूत नींव रखी जा चुकी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिंग रोड, एनसीसी अकादमी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है।
इस मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार, एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ सोमवीर खटकड़, उच्च शिक्षा विभाग से अंजली सिवाच, दीपिका, उच्चतर शिक्षा विभाग से मेजर प्रो.अनीता जून, बसताड़ा कालेज की उप प्राचार्या डॉ. दीपा ढुल, मार्केट कमेटी घरौंडा के चेयरमैन राजकुमार पालीवाल, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।