January 14, 2026
14 Jan 7

करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित एयरपोर्ट के समीप ‘द एमराल्ड’ ने उत्तर भारत के सबसे प्रीमियम और शानदार वेडिंग वेन्यू के रूप में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रम न केवल भव्यता की मिसाल पेश कर रहे हैं, बल्कि दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

इस वेन्यू की सबसे बड़ी विशेषता इसका अद्वितीय स्थापत्य है, जिसे दुबई के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। वेन्यू के भीतर प्रवेश करते ही क्रिस्टल वर्क वाली भव्य सीलिंग और फ्लेम-आधारित एंट्रेंस डेकोरेशन अतिथियों को एक विलासी अनुभव प्रदान करती है। यहाँ 3 एकड़ का विशाल पार्किंग क्षेत्र उपलब्ध है, जो आमतौर पर बड़े आयोजनों में आने वाली पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान प्रदान करता है।

‘द एमराल्ड’ की टीम के अनुसार, यहाँ के इनडोर हैंगर को पूरी तरह वेदर-फ्रेंडली बनाया गया है। लगभग 500 टन के सेंट्रलाइज्ड एसी प्लांट की मदद से बाहरी तापमान 45 डिग्री होने पर भी भीतर 18 से 20 डिग्री का आरामदायक तापमान बनाए रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यहाँ 2500 से अधिक लोगों की गैदरिंग के लिए विशाल आउटडोर गार्डन और इनडोर स्पेस का विकल्प भी मौजूद है। आयोजक अपनी पसंद के अनुसार ओरिजिनल या आर्टिफिशियल फूलों से डेकोरेशन को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

खान-पान के मामले में ‘द एमराल्ड’ विशेष सावधानी बरतता है। यहाँ मैक्सिकन, इंटरनेशनल, तंदूरी और ओरिएंटल सहित अनेक वैश्विक व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है। धार्मिक भावनाओं और परंपराओं का सम्मान करते हुए वेज और नॉन-वेज भोजन के लिए पूरी तरह अलग किचन, बर्तन और समर्पित शेफ की व्यवस्था की गई है। अतिथियों की बेहतर सेवा के लिए प्रत्येक 5 व्यक्तियों पर एक वेटर और कैप्टन की सुविधा दी जाती है, जो इस जीटी बेल्ट पर अपनी तरह की अनूठी पहल है।

मनोरंजन और वीआईपी सुविधाओं के लिए यहाँ बॉम्बे स्टाइल के दो प्राइवेट वीआईपी लाउंज बनाए गए हैं, जहाँ से पूरे वेन्यू और स्टेज का शानदार नज़ारा लिया जा सकता है। हाल ही में यहाँ आयोजित एक लेविश इवेंट में लोकप्रिय सूफी गायक कंवर गरेवाल की लाइव परफॉर्मेंस ने चार चाँद लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी मेहमानों ने भी यहाँ की हॉस्पिटैलिटी, भोजन और सजावट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। अपनी इन्हीं खूबियों के कारण ‘द एमराल्ड’ आज करनाल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लोगों की पहली पसंद बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.