January 15, 2026
13 Jan 10

ऑटोमोबाइल जगत में अपनी धाक जमाने वाली कंपनी किआ (Kia) ने करनाल के जीटी रोड स्थित आर्यमान किआ शोरूम में अपनी बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू सेल्टोस (All-New Seltos) को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग समारोह की खास बात यह रही कि शहर के नामी डॉक्टरों के हाथों इस नई गाड़ी का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे और गाड़ी की पहली झलक देखते ही कई ग्राहकों ने इसकी ऑन-स्पॉट बुकिंग भी कराई।

नई सेल्टोस के डिजाइन में कंपनी ने व्यापक बदलाव किए हैं। अब यह गाड़ी सेगमेंट में सबसे लंबी कार बनकर उभरी है, जिसकी कुल लंबाई 4460 एमएम (mm) है। गाड़ी के फ्रंट में डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल और बेस वेरिएंट से ही एलईडी हेडलैंप सेटअप के साथ डीआरएल (DRLs) दिए गए हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बढ़ाकर अब 200 एमएम कर दिया गया है, जो खराब सड़कों पर ड्राइविंग को बेहद आरामदायक और सुरक्षित बनाता है।

तकनीक और फीचर्स के मामले में किआ ने इस बार ग्राहकों को चौंकाया है। गाड़ी के भीतर 12.25 इंच का म्यूजिक सिस्टम और उतना ही बड़ा स्पीडोमीटर दिया गया है। साथ ही 5 इंच का एसी डिस्प्ले मिलकर इसे 30 इंच का शानदार ट्रिनिटी डिस्प्ले बनाता है। वेंटिलेटेड सीट्स, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर और 64 प्रकार की एम्बिएंट लाइट जैसे फीचर्स इस एसयूवी को एक लग्जरी अनुभव प्रदान करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई वेरिएंट्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का विकल्प भी दिया गया है।

सेल्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, नई सेल्टोस अब कुल 10 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें ‘मॉर्निंग हेज’, ‘मैग्मा रेड’ और ‘फ्रॉस्ट ब्लू’ जैसे नए और आकर्षक शेड्स शामिल हैं। गाड़ी का बूट स्पेस 447 लीटर का है, जो फैमिली ट्रिप्स के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। बोस (Bose) के साउंड सिस्टम के साथ आने वाली यह राइड लग्जरी के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखती है।

कीमत की बात करें तो नई सेल्टोस की रेंज 10,99,000 रुपये से शुरू होती है। किआ के पुराने ग्राहकों और नए उत्साही लोगों के बीच इस गाड़ी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। शोरूम प्रबंधन ने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए ग्राहक जीटी रोड स्थित शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.