- जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने शहर के विभिन्न इलाकों का किया दौरा
कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जिला रेडक्रॉस सोसायटी मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रही है । सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने अपने स्टाफ सदस्यों के साथ गत रात्रि को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान नई अनाज मंडी, नमस्ते चौक, आईटीआई चौक, मेरठ रोड, सेक्टर-7, सेक्टर-13 और निर्मल कुटिया चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों की स्थिति का जायजा लिया गया।
ठंड से ठिठुरते इन बेसहारा लोगों को देखते हुए रेडक्रॉस टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। लगभग 20 जरूरतमंद व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए। इनमें बुजुर्ग, मजदूर और अन्य असहाय लोग शामिल थे, जो रात में खुले में सोने को मजबूर थे। कंबल पाकर इन लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी और उन्होंने रेड क्रॉस टीम का आभार व्यक्त किया।
टीम ने खुले में सो रहे कई व्यक्तियों को खुद इन रैन बसेरों तक पहुंचाया
इसके अलावा, कुलबीर मलिक ने लोगों को जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने शहर में कई जगहों पर रैन बसेरे की व्यवस्था की है, जहां रहने की सुविधा के साथ-साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम नगर, रेलवे स्टेशन, पुराना बस अड्डा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज का मेन गेट सेक्टर 12 और देवीलाल चौक रैन बसेरे चलाये जा रहे हैं। टीम ने खुले में सो रहे कई व्यक्तियों को खुद इन रैन बसेरों तक पहुंचाया, ताकि वे सुरक्षित और गर्म जगह पर रात गुजार सकें।
सोसायटी का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है
रेडक्रॉस सोसायटी की यह पहल सर्दियों में बेसहारा लोगों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही है। सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है और ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से यह अभियान और प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में न आए।