सेक्टर- 32 में नए अस्पताल के लिए नवंबर 2021 में अलॉट की थी जमीन
जिला नागरिक अस्पताल कई सालों से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में चल रहा है। जहां मरीजों को सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही है। जिसके चलते गंभीर मरीजों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व पीजी चंडीगढ जाना पड़ता है । शहर में नए जिला नागरिक अस्पताल 200 बैड का प्रोजेक्ट सिर्फ कागजो में चल रहा है। तीन साल बीत चुके है, एक ही सेक्टर में 13 एकड़ जमीन के बदले दूसरी जमीन 9.90 एकड़ स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसर्फर नहीं हो पाई है।
क्योेकि पहले सेक्टर – 32 में 23 नवंबर 2021 को 13 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम अलॉट की गई थी । लेकिन इस जमीन में से 4 एकड़ उपर से बिजली की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है । इसी के तहत जिला नागरिक अस्पताल के कार्यकाल में 27 जनवरी 2023 को बता दिया था कि अस्पताल के लिए यह जमीन सही नहीं है ।
लेकिन तीन साल बीत चुके है लेकिन 13 एकड़ जमीन के बदले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिहिन्त की गई 9.90 एकड़ जमीन आज तक अलॉट नहीं हो पाई है। जमीन की अलॉटमेंट होना तो दूर की बात, अभी तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण् पंचकूला की ओर से जमीन के रेट निर्धारित करके स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिए गए है ।
जब तक स्वास्थ्य विभाग को जमीन के रेट उपलब्ध नहीं होंगे और उसके अनुसार जमीन की कीमत नहीं चुकाई जाएगी तब तक स्वास्थ्य विभाग के नाम पर जमीन नहीं हो पाएगी । स्वास्थ्य विभाग के नाम जमीन ट्रांसफर करने का यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पंचकूला मुख्यालय में अटका पड़ा है ।
नया अस्पताल तैयार होने पर कार्डियक यूनिट व कैथ लैब की सुविधाएं मिलेगी
जिला नागरिक अस्पताल के नए भवन बनने पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसमें कार्डियक यूनिट, कैथ लैब, इमरजेंसी ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, मातृत्व एव शिशु वार्ड, गायनी वार्ड, प्रसव के बाद बच्चे की देखभाल का वार्ड, सेंट्रल लैब, मेडिकल वार्ड, सर्जरी वार्ड, आर्थो, ईएनटी, मनोरोग वार्ड, विशेष सुविधा से लैस ट्रामा सेंटीर बनेगा। डायलिसिस, नशा मुक्ति, गहन चिकित्सा इकाई, बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र के अलावा प्रशासनिक ब्लॉक बनाया जाएगा।
– एचएसवीपी से जमीन के रेट मांगे हुए है
एचएसवीपी से जमीन के रेट मांगे हुए है, रेट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रविंद्र संधू, उप सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग करनाल ।