January 8, 2026
5 Jan 17

यमुनानगर जिले में रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ की बहू वंशिका गोयल की मौत के मामले में मायके पक्ष की शिकायत पर जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वंशिका के पति करण गोयल, ससुर रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण गोयल, सास डॉ. मधु गोयल व देवर अरुण गोयल के खिलाफ मर्डर करने व सबूत मिटाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

गुलाब नगर स्थित रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण गोयल के घर उनकी 40 वर्षीय बहू वंशिका का शव रविवार का बाथरूम में फंदे पर लटका पाया गया था। ससुराल वालों ने इसे सुसाइड बताते हुए पुलिस व मायके वालों को सूचना दी। वहीं मौके करनाल से मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद देर रात ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज किया।

सिविल अस्पताल जगाधरी में सोमवार को डॉक्टरों के पैनल द्वारा वंशिका के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। काफी संख्या में परिजन मौके पर मौजूद हैं और पुलिस बल भी कमान संभाले हुए है। परिजनों को कहना है कि जब तक चारों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे वंशिका की बॉडी नहीं उठाएंगे।

– 2006 में शादी डॉ. अरुण गोयल के बेटे करण गोयल से कराई

करनाल के माडल टाउन निवासी अशोक ने बताया कि वे जैन हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को नॉन जैन फैमिली में ब्याह दिया, जिसके बाद से लगातार तकलीफ उठा रहे हैं। शादी के बाद से उन्हें आशंका हो गई थी कि लड़की गलत जगह ब्याही गई है।

उनकी बेटी का नाम रितु हुआ करता था। 2006 में उसकी शादी डॉ. अरुण गोयल के बेटे करण गोयल से कराई तो इनके द्वारा उसके नाम तक को बदल दिया गया। ससुराल वालों ने उनकी बेटी रितु जैन का नाम बदलकर वंशिका गोयल रख दिया, जिससे उसकी जैन पहचान मिट गई। ऐसा क्यों किया उन्हें आत तक समझ नहीं आया।

हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप

रविवार को दोपहर करीब एक बजे उन्हें उनका दामाद करण गोयल फोन करके सूचना देता है कि वंशिका ने बाथरूम के अंदर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के साथ तुरंत यमुनानगर पहुंचे, तो उसकी बॉडी जगाधरी सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखी हुई थी।

उन्होंने बॉडी को देखा तो उसके गले पर अजीब प्रकार के निशान थे। अशोक जैन ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या की गई है और बाद में उसके शव को फांसी पर लटका दिया, ताकि यह सुसाइड केस बन जाए। परिजनों ने मामले में पहले तो पोस्टमॉर्टम हाउस और फिर डॉ. अरुण गोयल के निवास पर जाकर हंगामा और तोड़फोड़ की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

जगाधरी सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की डिमांड पर वंशिका के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा आज सोमवार को कराया जाएगा, वे मामले की जांच कर रहे हैं। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम में ही स्पष्ट हो पाएगी। अभी मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.