करनाल जिले में एक बार फिर ऑटो चालकों की लापरवाही का खौफनाक चेहरा सामने आया है। शहर के व्यस्त करण पार्क और अंबेडकर चौक के पास एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की टांग बुरी तरह टूट गई है, जबकि दूसरा सदस्य भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और वे अपनी बाइक से करनाल से होकर गुजर रहे थे। जब वे करण पार्क के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ऑटो चालक ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अचानक अपने वाहन को बैक करना शुरू कर दिया। चश्मदीदों और घायलों के मुताबिक, ऑटो चालक ने बिना पीछे देखे इतनी तेजी से वाहन बैक किया कि बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और उनके पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई।
हैरानी की बात यह है कि मानवता को शर्मसार करते हुए ऑटो चालक हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके पर ही अपना ऑटो छोड़कर फरार हो गया। घायल के परिजनों ने बताया कि ऑटो में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति घायल को अस्पताल तक तो लाया, लेकिन वहां से वह भी संदिग्ध परिस्थितियों में चंपत हो गया। परिजनों का आरोप है कि ऑटो चालक नशे की हालत में हो सकता था और इसी वजह से उसने इतनी बड़ी लापरवाही की।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने वाहन को करनाल के सदर थाने में खड़ा करवा दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज करनाल के सरकारी अस्पताल (ट्रॉमा सेंटर) में चल रहा है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में बेलगाम दौड़ रहे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर लगाम कसी जाए, क्योंकि आए दिन इनकी लापरवाही की वजह से निर्दोष लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।