हरियाणा के करनाल में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने हाईवे पर चल रहे यात्रियों की सांसें अटका दीं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पंजाब का एक परिवार वृन्दावन में दर्शन और मत्था टेकने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। हाईवे पर एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने उनकी बोलेरो गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह तहस-नहस हो गया, लेकिन सौभाग्य से गाड़ी में सवार महिलाएं, बच्चे और अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं।
घटना के विवरण के मुताबिक, हाईवे पर यह हादसा एक अन्य ट्रक (ट्रौला) की लापरवाही के कारण शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि हाईवे पर चल रहे एक लोडेड कैंटर को एक अज्ञात ट्रौला ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। पलटते हुए कैंटर काफी दूर तक सड़क पर घसीटता गया और सीधे पंजाब की ओर जा रही बोलेरो जीप से जा टकराया।
हादसे के समय बोलेरो के अंदर मौजूद परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे शांति से अपने सफर पर थे और अचानक पीछे से एक जोरदार धमाका हुआ। टक्कर के बाद गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद किसी की जान नहीं गई। बच्चों और महिलाओं को हल्की खरोंचें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम और एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई। नेशनल हाईवे के बीचों-बीच कैंटर के पलटे होने और क्षतिग्रस्त बोलेरो के कारण यातायात बाधित हो रहा था। पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलवाई ताकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार ट्रौला चालक की तलाश की जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण घायलों को समय पर सहायता मिल सकी। हाईवे पर मलबे को हटाने और यातायात को सामान्य करने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया।