- पीजी कोर्स नेत्र रोग में चार और ईनटी में तीन सीटों को मिली मंजूरी
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी के दो नए कोर्स शुरु करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने अनुमति मिली है। इसी नए सत्र से स्नातकोत्तर कोर्स शुरु कर दिए जाएंगे । इनमें ऑपथाल्मोलॉजी ( नेत्र रोग) कोर्स में चार सीटें और ईएनटी में तीन सीटों को मंजूरी दी गई है । अब मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स की 28 सीटें हो जाएंगी । युवा विधार्थी विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकेेंगें। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज 2017 में एमबीबीएस में 100 छात्रों के बैच के साथ शुरुआत की गई थी । अब कॉलेज में एमबीबीएस की 120 सीटें है ।
किस कोर्स की कितनी सीटें
एमबीबीएस – 120 सीटें, इनमें 18 सीटें ऑल इंडिया श्रेणी और 102 हरियाणा स्टेट श्रेणी ।
एमडी – 19 सीटें , इनमें 9 सीटें ऑल इंडिया श्रेणी और 10 हरियाणा स्टेट श्रेणी ।
डीएनबी – 18 सीटें ।
ये है कोर्स
एमडी – फार्माकोलॉजी, फॉरेसिक मेडिसन, एनाटॉमी, माइक्रो बायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री कोर्स चल रहे है । इनमें फार्माकोलॉजी और फॉरेसिक मेडिसन की दो-दो व अन्यों की चार-चार सीटें है ।
डीएनबी – सर्जरी , ऑर्थो, एनेस्थीसिया, जरनल मेडिसन व गायनेकोलॉजिस्ट में पीजी कोर्स चल रहे है। इनकी चार-चार सीटें है ।
डीएनबी कोर्स की मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी डिप्लोमा, पैथोलॉजी व पल्मोनरी मेडिसन जैसे विषयों में डीएनबी कोर्स के लिए मंजूरी भी मिल सकती है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही अगले साल पीजी कोर्स में मनोवैज्ञानिक व सामुदायिक चिकित्सा के दो-दो सीटें शुरु होने की संभावना है। इसके लिए विभाग को मंजूरी के लिए भेजा हुआ है ।
वर्जन
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन से दो नए पीजी कोर्स शुरु करने की अनुमति मिली है। इनमें नेत्र रोग कोर्स में चार सीटें और ईएनटी में तीन सीटों को मंजूरी दी गई है। युवा विधार्थी कोर्स कर विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकेंगे ।
एमके गर्ग निदेशक, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल ।