- बॉक्सिंग खिलाडि़यों को बाहर खुले में रिंग लगाकर करनी पड़ रही प्रैक्टिस
- कर्ण स्टेडियम में बनाए जाने 4 बैडमिंटन कोर्ट, 2 बॉक्सिंग रिंग व एक बैडमिंटन हाॅल बनाया जाएगा, 11 करोड़ रुपए होंगे खर्च
कर्ण स्टेडियम में पिछले पांच साल से हजारों खिलाड़ी मल्टीपर्पज हाॅल व बैडमिंटन के नए कोर्ट व बॉक्सिंग रिंग की सुविधा का इंतजार कर रहे है। अब प्रोजेक्ट में किए बदलाव की चार माह बाद ड्राइंग अप्रवूल होकर आ गई है। प्रोजेक्ट में बदलाव कर्ण स्टेडियम में अब छह बैडमिंटन कोर्ट की जगह 4 कोर्ट बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट में बदलाव का कारण फायर फाइटिंग सिस्टम की जगह कम होना था।
चीफ आरकेक्ट ने ड्राइंग में बदलाव किया है जिसमें अब ग्राउंड फ्लोर पर 2 बॉक्सिंग रिंग व मल्टी पर्पज हॉल बनाया जाएगा। इसके बाद मिनी नाइन फ्लोर मल्टीपर्पज हॉल, फस्ट फ्लोर पर 4 बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। जबकि सेकंड फ्लोर खाली रहेगा। पांच साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से 25 जुलाई 2020 में घोषणा की गई थी। जिसमें मल्टीपर्पज हॉल में 6 बैडमिंटन कोर्ट व बॉक्सिंग रिंग का निर्माण किया जाना था। प्रोजेक्ट पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, इसके लिए जिला विभाग पीडब्ल्यूडी को 5 कराेड़ पैसे जमा करवा चुका है।
– खिलाड़ियों को गर्मी, सर्दी में बॉक्सिंग सीखने में करना पड़ता परेशानी का सामना
कर्ण स्टेडियम में एक ही छोटा सा बॉक्सिंग हॉल होने के चलते खिलाड़ियों को प्रैक्टिस बाहर सेट लगार करनी पड़ती है। जिससे सैकड़ों खिलाड़ियों को गर्मी व सर्दी में बॉक्सिंग सीखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खिलाड़ी रोहित, मनोज, अनिल, समीर, हरमन, प्रतीक ने बताया कि खुले में प्रैक्टिस करने से एकाग्रता भी नहीं बन पाती है। इंडोर हॉल बनने से खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। बॉक्सिंग खेल की प्रतियोगिता खिलाड़ी तैयारी आसानी कर सकेंगे।
-कई खिलाड़ी कर चुके नाम रोशन
ओलंपियन सुमित सांगवान, ओलंपियन व विश्व चैंपियन निशांत देव, अनिल कुमार जैसे विश्व स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी देने वाली है। मानसी, तमन्ना एशियन में सिल्वर मेडल जीत चुके है। कर्ण नगरी के खिलाड़ी इंडोर बॉक्सिंग हॉल के अभाव में खुले में अभ्यास करने को मजबूर है। इसके साथ ही पिछले साल पेरिस पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन कोच नितेश गोल्ड मेडल देश के लिए जीत चुके है। जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। कर्ण स्टेडियम में नए बैडमिंटन कोर्ट की भी जरूरत है।
– वर्जन
कर्ण स्टेडियम में बनाए जाने वाले बैडमिंटन कोर्ट व बॉक्सिंग रिंग व मल्टीपर्पज हाॅल के निर्माण काे लेकर रिवाइज ड्राइंग अप्रवूल होकर आ चुकी है। अब रफ एस्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। रफ एस्टीमेट की अप्रवूल आते ही अब जल्द निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा ।
-गोविंद, जेई, पीडब्ल्यूडी विभाग, करनाल।