करनाल सांसद अश्वनी चोपड़ा का ब्यान एक बार फिर से सुर्खियों में ,कहाँ कहीं प्रदेश की स्थिति खराब ना हो इसलिये दोनो लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग अलग होने चाहिये ऐसा ना हो कि सारा का सारा मधुमक्खियों का छत्ता एक साथ ही ना निचे गिर पडे ,देखें लाईव वीडियो और ज्यादा से ज्यादा करें शेयर –
आज करनाल की इन्द्री की अनाज मंडी में आयोजित सजदा कार्यक्रम में 600 से अधिक महिलाओं व लड़कियों को सम्मानित किया गया जिसमें करनाल के सांसद अश्वनी चोपड़ा ने मुख्यातिथि के तोर पर की शिरकत ! उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में नहीं हूं, यह मेरा निजी विचार है ,कहीं प्रदेश की स्थिति खराब ना हो इसलिये ये दोनो चुनाव अलग अलग होने चाहिये ऐसा ना हो कि सारा का सारा मधुमक्खियों का छत्ता एक साथ ही ना निचे गिर पढ़े !