-
तरावड़ी में गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री की मशीन की चपेट में आने से मजदूर राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ा।
-
मृतक राजेश परिवार के इकलौते सहारा थे; घर में जल्द ही उनकी बेटी की शादी होने वाली थी।
-
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया; अचानक हुए हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।
हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी क्षेत्र से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक गत्ता फैक्ट्री में काम करने वाले 56 वर्षीय मजदूर राजेश की मशीन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। यह हादसा कल उस समय हुआ जब राजेश अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी पर थे और अचानक गत्ता बनाने वाली मशीन की चपेट में आ गए। चोट इतनी गंभीर थी कि राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक राजेश अपने परिवार के मुख्य आधार थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि राजेश ही घर का पूरा खर्च उठाते थे और हाल ही में उनकी एक बेटी की सगाई हुई थी। घर में शादी की तैयारियाँ शुरू होने वाली थीं और पूरा परिवार खुशियों के इंतजार में था, लेकिन इस आकस्मिक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही राजेश के भाई और बच्चों को गहरा सदमा लगा है। उनके भाई ने नम आंखों से बताया कि उन्हें काम के दौरान अपनी भतीजी का फोन आया, जिसने रोते हुए पिता के शांत होने की सूचना दी। जब तक परिजन फैक्ट्री पहुँचे, राजेश इस दुनिया को छोड़ चुके थे। राजेश के बेटे ने बताया कि उनके पिता की उम्र करीब 55-56 साल थी और वे कई वर्षों से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घर के मुखिया को खोने के बाद राजेश के बच्चों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।