अग्रवाल युवा संगठन की ओर से 18वें अग्रवाल युवक-युवती परिचय स मेलन का आयोजन 11 मार्च को रामलीला भवन में किया जाएगा। स मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। अध्यक्षता प्रधान रमेश जिंदल ने की। उन्होंने कहा कि विवाह शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक लगाने, दहेज प्रथा के प्रति लोगों को जागृत करने तथा युवक-युवतियों को एक अच्छा जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करने के लिए हर वर्ष यह स मेलन आयोजित किया जाता है।
रमेश जिंदल ने कहा कि एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन जल्द किया जाएगा, इसमें रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पांच मार्च तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। देश के साथ-साथ विदेशों में रह रहे अग्रवाल युवक-युवतियों के लिए यह स मेलन लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि युवक-युवतियों को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूरे देश में 280 संपर्क केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जोकि युवक-युवतियों के फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन करेंगे। अग्रवाल युवा संगठन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं। बैठक में भूषण गोयल, प्रदीप गुप्ता, अरुण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अरविंद गोयल, प्रवीण गर्ग, उषा गर्ग, इंद्रावती, सुमन, माधुरी गर्ग, सुशील गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुनील गुप्ता, पंकिल गोयल, मनीष गुप्ता, दविंदर अग्रवाल, सुमित गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुनील गोयल, संतोष अग्रवाल, महेश गुप्ता, रोशन लाल गुप्ता व कुलदीप गुप्ता मौजूद रहे।