हरियाणा के करनाल जिले के पॉश इलाके सेक्टर 6 में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ मकान नंबर 2047 में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार के घर को निशाना बनाते हुए दो शातिर चोरों ने दिनदहाड़े लाखों की नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। पूरी वारदात घर में लगे वाईफाई कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, घर के तीन सदस्य सुबह करीब 10:00 बजे अपने काम पर निकले थे। जब वे रात करीब 8:30 बजे वापस लौटे, तो घर के बाहर का मुख्य ताला तो लगा हुआ था, लेकिन अंदर प्रवेश करते ही सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने दीवार फांदकर घर के परिसर में प्रवेश किया और फिर अंदर के दरवाजों और अलमारियों के लॉकर को औजारों की मदद से तोड़ दिया। घर की महिलाओं ने बताया कि चोरों ने न केवल अलमारियों की तलाशी ली, बल्कि घर के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। मंदिर में रखी गुल्लक का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 3000 से 4000 रुपये और चांदी के पूजा के सिक्के चोरी कर लिए गए।
पीड़ित परिवार ने जानकारी दी कि अलमारी के लॉकर में रखे करीब 80 से 85 हजार रुपये नकद और सोने के टॉप्स (इयरिंग्स) गायब हैं। चोरों ने बड़ी तसल्ली से पूरे घर को खंगाला। उन्होंने रसोई के डिब्बों, ड्रेसिंग टेबल और यहाँ तक कि स्टोर रूम में रखे कपड़ों को भी तहस-नहस कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को परिवार की दिनचर्या की पूरी जानकारी थी, क्योंकि वारदात सुबह करीब 11:27 बजे अंजाम दी गई, जो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दर्ज है।
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि घर में वाईफाई कैमरा लगा होने के कारण चोरों की हरकतें मोबाइल एप के जरिए सुरक्षित रह गईं। यदि घर में पारंपरिक डीवीआर वाला कैमरा होता, तो शायद चोर उसे भी साथ ले जाते। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति घर के बाहर रेकी करते और फिर दीवार फांदकर अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। वारदात के बाद वे हाथ में एक लिफाफा लिए उसी रास्ते से फरार होते नजर आए।
सूचना मिलने पर सेक्टर 32 थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पॉश इलाकों में दिनदहाड़े चोरी होना चिंता का विषय है। फिलहाल, पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने और चोरी हुआ सामान बरामद करने का आश्वासन दिया है।