अम्बाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने करनाल में हुए राज्य परिवहन बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री विज ने स्पष्ट किया कि धुंध के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
करनाल बस हादसे की जांच और सुरक्षा एडवाइजरी
परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विभाग द्वारा पहले ही धुंध (कोहरे) को लेकर स्पष्ट एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। इसके तहत खराब दृश्यता में बसों की अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यदि जांच में यह पाया गया कि चालक ने निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन किया है, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी।
-
जांच का आधार: यह पता लगाया जाएगा कि क्या हादसा चालक की लापरवाही या तेज गति के कारण हुआ।
-
गति सीमा: धुंध के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बसों के लिए 60 किमी/घंटा की सीमा तय की गई है।
-
राजनीतिक कटाक्ष: ‘राम और हराम’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए विज ने संजय सिंह पर निशाना साधा और कहा, “हम राम के हैं और वो हराम के हैं।”