करनाल: नेशनल हाईवे-44 के समीप सर्विस रोड पर हुए भीषण बस हादसे के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह दुर्घटना शुक्रवार देर शाम अटल पार्क के पास सर्विस रोड पर हुई, जहाँ चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही पानीपत डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 45 यात्रियों में से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल के निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि बस दाईं ओर के डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई, जो सीधे तौर पर चालक की लापरवाही का संकेत देता है। हादसे के तुरंत बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सरकारी बस को कब्जे में लेकर थाने पहुँचा दिया है और चालक की पहचान कर उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
बस के भीतर का दृश्य काफी भयावह था, जहाँ चारों ओर कांच के टुकड़े और यात्रियों का सामान बिखरा हुआ मिला। घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यदि यात्रियों के पास चालक की तेज रफ्तार या लापरवाही से संबंधित कोई वीडियो साक्ष्य मिलता है, तो उसे भी जांच में शामिल कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने इस घटना के बाद सार्वजनिक परिवहन के चालकों और यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण परामर्श जारी किया है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि सफर के दौरान उन्हें चालक का व्यवहार संदेहास्पद लगे या वह बस को लापरवाही से चला रहा हो, तो तुरंत ‘डायल 112’ पर इसकी सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते बस को रुकवा कर किसी भी बड़े हादसे को टाल सके। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है और फरार चालक को जल्द ही हिरासत में लेने का दावा कर रही है।