हरियाणा के करनाल में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज एक भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी सोनीपत डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। यह दुर्घटना निर्मल कुटिया चौक के समीप हुई, जिसमें बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दर्जनों यात्रियों की जान पर बन आई। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, यह हादसा चालक की घोर लापरवाही और अत्यधिक तेज रफ्तार का नतीजा था।
हादसे का शिकार हुए यात्रियों ने बताया कि चंडीगढ़ से गोहाना की ओर जा रही इस बस की रफ्तार 160 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब थी। चालक ने बस के भीतर बहुत तेज आवाज में गाने चला रखे थे और वह पूरी तरह गानों की धुन में खोया हुआ था। कुछ यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि चालक नशे की हालत में था। बस की गति इतनी अधिक थी कि अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह डिवाइडर से टकरा गई और हाईवे के बीचों-बीच पलट गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बस के शीशे तोड़कर फंसे हुए यात्रियों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सेक्टर-32 थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और नेशनल हाईवे की टीमें मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने बताया कि बस में करीब 40 से 45 सवारियां मौजूद थीं, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे सुचारू करने के लिए पुलिस ने बड़ी हाइड्रा क्रेन और जेसीबी मशीनों को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद पलटी हुई बस को सीधा किया जा सका। बस के भीतर चारों तरफ कांच के टुकड़े और यात्रियों का सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के बयानों और चालक की मेडिकल जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सभी सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।