करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित ओपीएस इंटरनेशनल स्कूल में ‘फेस्टिवल ऑफ फन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सुमन प्रकाश अवार्ड’ समारोह भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अभिभावकों ने भी विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
समारोह का मुख्य आकर्षण ‘सुमन प्रकाश अवार्ड’ रहा, जो स्कूल के संस्थापकों द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में मेधावी छात्रों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा शुभी को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की गई। शुभी के माता-पिता ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे अपनी बेटी की पहचान से जाने जा रहे हैं, जो उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी साउंड सिस्टम और अन्य आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया।
‘फेस्टिवल ऑफ फन’ के दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां लगाई गईं। कला और शिल्प (आर्ट एंड क्राफ्ट) प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा हाथ से बनाई गई सुंदर कलाकृतियां, स्केच और मॉडल प्रदर्शित किए गए। विज्ञान और गणित के स्टालों पर छात्रों ने जटिल सिद्धांतों को सरल मॉडलों के माध्यम से समझाया। विशेष रूप से अंग्रेजी साहित्य पर आधारित ‘शेक्सपियर के जीवन के सात चरण’ (सेवन स्टेजेस ऑफ मैन) के मॉडल ने सभी का ध्यान खींचा।
स्कूल के एक विशेष क्षेत्र में हरियाणा की समृद्ध संस्कृति को जीवंत किया गया। यहाँ छात्रों ने पारंपरिक हरियाणवी वेशभूषा में प्रदेश की महान हस्तियों जैसे कल्पना चावला, नीरज चोपड़ा, कपिल देव और महावीर सिंह फोगाट का स्वरूप धारण किया। सजीव झांकी के माध्यम से पुराने जमाने के बर्तन, चरखा, हांडी और हरियाणवी हुक्का जैसी पारंपरिक वस्तुओं का प्रदर्शन कर बच्चों को अपनी जड़ों से रूबरू कराया गया।
स्कूल की एकेडमिक एडवाइजर नीरू सेथिया और स्कूल प्रबंधन की ईशा बंसल ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना और उन्हें केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि स्कूल का परिणाम हमेशा शत-प्रतिशत रहता है और यहाँ के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंजीकरण शुरू होने की भी जानकारी दी गई। इस सफल आयोजन ने न केवल बच्चों को तनावमुक्त होने का अवसर दिया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच के संबंधों को भी और मजबूती प्रदान की।