करनाल : नेशनल हाईवे पर घने कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोहरे के चलते तरावड़ी के पास एक बड़ा सड़क हादसा उस समय होते-होते बचा जब स्क्रैप से भरा एक कैंटर ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अचानक छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिसकी वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुँचने पर ट्रक चालक वहाँ मौजूद नहीं था; अंदेशा है कि वह हादसे के बाद सुरक्षित निकलकर कहीं चला गया। ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप लदा हुआ था, जिससे वाहन को काफी आर्थिक नुकसान पहुँचा है।
हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी क्रेन मशीनों को मौके पर बुलाया है ताकि पलटे हुए ट्रक को सीधा कर सर्विस रोड से हटाया जा सके और यातायात को सुचारू किया जा सके। हाईवे पर इस समय कोहरा इतना घना है कि 20-25 फुट की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस अधिकारियों ने हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है ताकि कोहरे के कारण कोई और बड़ी दुर्घटना न हो।
प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि रात और सुबह के समय कोहरा और गहरा सकता है, इसलिए बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें। वाहन चलाते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, गति धीमी रखें और नशा करके वाहन बिल्कुल न चलाएं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।