December 12, 2025
12 Dec 8

करनाल के कुटेल क्षेत्र के नजदीक नेशनल हाईवे-44 पर तड़के एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला पलट गया, जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर अव्यवस्था और जाम जैसी स्थिति बन गई। बताया गया कि ट्राले में जीरी (अनाज) के कट्टे लदे थे और इसे राजस्थान के कोटा मंडी क्षेत्र से हरियाणा के तरावड़ी स्थित अनाज मंडी/शेलर की ओर ले जाया जा रहा था।​

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ाने के दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ा और ओवरलोड होने के कारण ट्राला एक तरफ पलट गया। हादसे के समय ट्राले में दो लोग—चालक और परिचालक—मौजूद थे, जिनके सुरक्षित रहने की बात कही गई है।​

हादसे के बाद सड़क पर जीरी के कट्टे बिखर गए और ट्राले के आगे वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा, जिससे आर्थिक क्षति की आशंका जताई गई। मौके पर मजदूरों को बुलाकर सुरक्षित कट्टों को एक तरफ इकट्ठा किया गया ताकि उन्हें दूसरे वाहन में लोड कर गंतव्य तक भेजा जा सके।​

यातायात को सामान्य करने के लिए ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यकतानुसार वाहनों की आवाजाही को सर्विस लेन के जरिए नियंत्रित किया गया। ट्राले को सीधा करने के लिए क्रेन की सहायता से रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की गई, ताकि हाईवे पर यातायात जल्द बहाल हो सके।​

स्थानीय स्तर पर यह भी संकेत मिला कि सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ाई वाला हिस्सा चुनौतीपूर्ण है और यहां पहले भी ऐसे पलटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रशासनिक स्तर पर लोगों से अपील की गई कि भारी वाहनों को ओवरलोड न किया जाए, क्योंकि इससे वाहन पर नियंत्रण कठिन हो जाता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.