करनाल में ठंडी सड़क क्षेत्र में हुए एक हिट-एंड-रन हादसे को लेकर पीड़िता का परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है। परिवार के अनुसार यह घटना करीब दो महीने पहले रात के समय हुई, जब पीड़िता अपनी मां के साथ एक्टिवा पर जा रही थी और पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद चालक रुके बिना मौके से निकल गया।
पीड़िता के बयान के मुताबिक टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गई, जबकि उसकी मां भी कुछ समय के लिए बेहोश रहीं, बाद में एक अन्य वाहन चालक ने मदद कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। बेटी के चेहरे पर टांके आने और हाथ में फ्रैक्चर होने की बात कही गई है, वहीं मां को भी अंदरूनी चोटें होने का दावा किया गया है।
परिवार का कहना है कि घटना के बाद मेडिकल और शिकायत/एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन अब तक किसी आरोपी वाहन या चालक की स्पष्ट पहचान सामने नहीं आई। पीड़ित पक्ष के अनुसार यह इलाका माल रोड/वीआईपी रेजिडेंस के आसपास का बताया जा रहा है, जहां कैमरे होने चाहिए, इसलिए फुटेज की गंभीरता से जांच कर आरोपी तक पहुंचने की मांग उठाई गई है।
परिजनों ने बताया कि वे अस्पताल और थाने के चक्कर काट रहे हैं, उन्हें बार-बार “जांच जारी है” जैसे जवाब मिलते हैं, जबकि परिवार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा-आधारित जवाबदेही चाहता है। पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से अपील की कि मामले में जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।