हरियाणा के कुरुक्षेत्र में यूथ कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया है। मंच से संबोधन के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं से कंधे से कंधा मिलाकर सीएम आवास की ओर कूच करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नारेबाज़ी के बीच बार-बार “वोट चोर गद्दी छोड़” और “यूथ कांग्रेस ज़िंदाबाद” के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली काटकर और माइक बंद कराकर विरोध कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की गई, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान बताया गया।
मंच से बोलते हुए हरियाणा यूथ कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीते चुनावों में “वोट चोरी” के जरिए सत्ता हासिल की गई और इसे विपक्षी नेतृत्व ने तथ्य सहित उजागर किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन बनाए रखते हुए बैरिकेड्स पार कर सीएम आवास का घेराव करने और जवाब मांगने की बात कही।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि यह संघर्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है और युवाओं की जिम्मेदारी है कि वोट चोरी और तंत्र के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े हों। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, नशाखोरी, अपराध और एक्सटॉर्शन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, जबकि सरकार और तंत्र गुंडों से मिलीभगत के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और खासकर कुरुक्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बजाय या तो विदेशों में खतरनाक रास्तों से धकेला जा रहा है या नशे की ओर बढ़ने के लिए छोड़ दिया गया है, जिससे भविष्य और पूरी नस्ल पर खतरा मंडरा रहा है। उनके अनुसार यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि युवा अपने हक के लिए आवाज न उठा सकें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि फर्जी पहचान और जाली फोटो के आधार पर वोट डलवाकर सरकार बनाई गई और युवा कांग्रेस का संकल्प है कि बूथ स्तर पर पहरा देकर भविष्य में किसी भी धांधली को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वोट चोरी रुकेगी तो न मौजूदा मुख्यमंत्री और न ही वर्तमान केंद्रीय नेतृत्व सत्ता में बने रह पाएंगे, बल्कि जनता की असली सरकार बनेगी।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर बूथ पर मतदाता सूची की निगरानी करें और किसी भी जाली वोट या सही मतदाताओं के नाम कटने की कोशिश का विरोध करें। सभा के अंत में सभी ने नारे लगाते हुए यह संकल्प दोहराया कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और “वोट चोरों से गद्दी छुड़ाने” तक आंदोलन चलाएंगे।