करनाल के प्रेम नगर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने रिहायशी घर के अंदर अवैध तरीके से चल रही डेरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने घर के भीतर रखे गए पशुओं को निकलवाकर निगम की गाड़ियों में लोड करवाया।
नगर निगम के अनुसार, रिहायशी इलाके में डेरी संचालन के खिलाफ पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद घर के अंदर डेरी चलती रही। निगम का कहना है कि डेरी संचालकों को पिंगली चौक के नजदीक निर्धारित क्षेत्र में अलग से जगह अलॉट की गई थी, जहां पशु रखे जा सकते थे, फिर भी आदेशों की अवहेलना की गई।
कार्रवाई के दौरान 10 से अधिक गाय और भैंसें मौके पर पाई गईं, जिनमें से दो पशुओं को फिलहाल निगम ने अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में लोड कर पिंगली क्षेत्र की ओर भेजा। अधिकारियों का कहना है कि सभी पशुओं को चरणबद्ध तरीके से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा और पहचान के लिए पशुओं पर निशान भी लगाए गए हैं ताकि आगे कोई भ्रम न रहे।
रिहायशी इलाका होने के कारण आसपास के लोगों की शिकायतों और स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी नियमों को देखते हुए डेरी न चलाने के निर्देश दिए गए थे। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में डेरी के लिए निर्धारित क्षेत्र तय हैं और भविष्य में भी अवैध डेरी पर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
सुरक्षा के मद्देनज़र प्रेम नगर में कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी पूरे समय मौके पर मौजूद रहे और एक-एक करके पशुओं को ट्रक में लोड कराने की प्रक्रिया की निगरानी करते रहे।
निगम सूत्रों के अनुसार, मालिक से पूछताछ और संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि डेरी को सील किया जाए, कितना जुर्माना लगाया जाए या आगे और क्या कार्रवाई की जाए। अधिकारी फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन संकेत दिए गए कि नोटिस की अवहेलना को गंभीर उल्लंघन मानते हुए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा तय नियमों, डेरी जोन और स्वच्छता मानकों का पालन करें और रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से पशु न रखें। साथ ही, लोगों से यह भी कहा गया कि यदि कहीं अवैध डेरी या नियम-विरुद्ध गतिविधि दिखे तो उसकी सूचना निगम को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।