December 8, 2025
8 Dec 2

करनाल के कुंजपुरा रोड पर टाटा तनिष्क के साथ खुले फैशन आउटलेट ‘Riwaayat-E-Punjab’ में पंजाब के ट्रेडिशनल फैशन के साथ पूरे भारत की ट्रेंडी ड्रेसेस की विस्तृत रेंज एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है। स्टोर में पटियाला जुत्ती, फुलकारी दुपट्टे, ब्राइडल और नॉन-ब्राइडल लहंगे, पंजाबी सूट्स, साड़ियाँ, को-ऑर्ड सेट, वूलन ड्रेसेस और नाइट सूट्स तक की भरपूर वैरायटी रखी गई है।​

स्टोर के संचालक तरुण ने बताया कि ‘Riwaayat-E-Punjab’ में पंजाब की स्पेशलिटी के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन वाले सूट, साड़ियाँ और ड्रेसेस की पूरी कलेक्शन तैयार की गई है, ताकि वेडिंग हो या कोई भी फंक्शन, ग्राहक को अलग-अलग जगह जाने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन आर्टिकल्स को लोग सोशल मीडिया, रील्स और सेलिब्रिटीज पर देखते हैं, वैसी ड्रेसें यहां एक ही आउटलेट पर उपलब्ध हैं।​

स्टोर में सबसे पहले इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग परफ्यूम्स की रेंज, फिर पंजाबी जूतियों की वाइड रेंज और ब्राइडल सैंडल्स कलेक्शन ग्राहकों का ध्यान खींचता है। पटियाला स्टाइल की जुत्तियाँ जो आमतौर पर लोग पटियाला या अमृतसर से खरीदने जाते हैं, अब वही डिजाइन करनाल में ही उपलब्ध हैं।​

फुलकारी पैटर्न वाले दुपट्टों की खास रेंज भी यहां रखी गई है, जिन्हें पहले लोग विशेष रूप से पंजाब जाकर खरीदते थे। अब करनाल में ही फुलकारी दुपट्टे, पंजाबी सूट्स और मैचिंग लहंगा–दुपट्टा सेट सहित कई आर्टिकल्स आसानी से किफायती दामों पर मिल रहे हैं।​

स्टोर में कॉटन, वूलन, अनारकली, स्ट्रेट फिट, पट सूट्स, अनस्टिच और रेडी-टू-वियर सूट्स की अलग-अलग सेक्शन में व्यवस्थित कलेक्शन तैयार किया गया है। अनारकली सूट्स, हल्दी व मेहंदी जैसे फंक्शनों के लिए ट्रेडिशनल और पार्टीवियर डिजाइनों के साथ उपलब्ध हैं, जिनमें जॉर्जेट पर कुंदन वर्क और प्योर क्रेप फैब्रिक जैसे विकल्प शामिल हैं।​

ब्राइडल सेगमेंट में ट्रेंडी और यूनिक कलर्स के साथ भारी वर्क वाले ब्राइडल लहंगे रखे गए हैं, जो वर्तमान फैशन ट्रेंड के अनुरूप हैं। वहीं नॉन-ब्राइडल लहंगों की स्टाइलिश रेंज 3 से 5 हजार रुपये की लगभग रेंज में उपलब्ध बताई गई, जिस पर संचालक का दावा है कि इतने किफायती दाम हरियाणा में मिलना मुश्किल है।​

ग्राहकों को इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, गाउन्स, कुर्तीज, को-ऑर्ड सेट्स और विंटर सीजन के लिए वूलन सेट्स भी एक ही जगह पर मिल जाते हैं, जिन्हें पार्टी और फंक्शन दोनों में आरामदायक रूप से पहना जा सकता है। नाइट सूट्स की रेंज में भी विंटर और समर दोनों सीजन के लिए अलग-अलग डिजाइंस और फैब्रिक रखे गए हैं, जिन्हें मार्केट रेट से कम कीमत पर देने का दावा किया गया।​

तरुण ने बताया कि रेडीमेड आर्टिकल्स की शुरुआत लगभग 1000 रुपये से होती है और मार्केट के अन्य स्टोर्स की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत तक का प्राइस डिफरेंस ग्राहकों को महसूस होगा। उनके अनुसार, करनाल की किसी भी मार्केट या स्टोर से तुलना करने पर यहां रेट कम और डिजाइनों की रेंज ज्यादा मिलेगी, जिसमें हर वैरायटी में 7–8 कलर ऑप्शन तक रखे गए हैं।​

स्टोर पर खरीदारी करने पहुंची महिलाओं ने भी कलेक्शन की खूब सराहना की और कहा कि सूट, साड़ी, पंजाबी जूती, फुलकारी, कॉस्मेटिक और परफ्यूम जैसी सभी जरूरतें यहां एक ही छत के नीचे पूरी हो जाती हैं। कई ग्राहक यहां से शॉपिंग करके खुश नजर आए और उन्होंने दूसरों को भी ‘Riwaayat-E-Punjab’ विजिट करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.