December 5, 2025
3 Dec 4

करनाल काछवा रोड पर पुलिया के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जिसकी बॉडी पूरी रात खेतों में पड़ी रही और सुबह राहगीरों की नजर पड़ने पर घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। खाली पड़ी जमीन/खेत में नीचे ढलान की तरफ बाइक समेत गिरे व्यक्ति को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई।​

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और बाद में सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पास ही खेतों में बुरी तरह गिरी स्प्लेंडर बाइक व मृतक के शरीर की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा रात के समय हुआ, लेकिन अंधेरे और ढलान की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ी।​

पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक और किसी अज्ञात वाहन के बीच टक्कर होने की आशंका है, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में जा गिरी। व्यक्ति ने काले रंग की जैकेट, ब्राउन कलर का पजामा और स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे, जबकि बाइक पर मिले निशान और खेतों में गिरने की दिशा से भी जोरदार टक्कर के संकेत मिल रहे हैं।​

घटनास्थल पर पड़ी स्प्लेंडर बाइक की आरसी और अन्य दस्तावेजों की जांच के दौरान HR05 AW 4704 नंबर दर्ज पाया गया और आरसी पर पता शिव कॉलोनी, करनाल का दर्ज मिला। पास से बरामद मोबाइल फोन हालांकि टूट चुका था, फिर भी पुलिस ने उसी के माध्यम से परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की और आरसी के पते के आधार पर फैमिली को सूचना दे दी गई।​

डायल 112 और सदर थाने की पुलिस टीम ने पहले बाइक को खेतों से बाहर निकलवाया और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर पंचनामा व अन्य कागजी कार्रवाई शुरू की। शव वाहन (एम्बुलेंस/मॉर्चरी वैन) को मौके पर बुलाकर मृतक के शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो सके।​

सदर थाने के अधिकारी मंजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की डेड बॉडी खेतों में पड़ी है, जिसे देखने पर यह प्रतीत हुआ कि वह रात में कट से नीचे उतरते हुए या टक्कर के बाद सीधे खेतों में गिरा होगा। प्रारंभिक दृष्टि में उन्हें यह मामला स्वयं गिरने जैसा लग रहा है, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सीसीटीवी कैमरे आदि चेक कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि टक्कर किसी वाहन ने मारी या संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ।​

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शिव कॉलोनी निवासी युवक के रूप में हो चुकी है, लेकिन नाम की औपचारिक पुष्टि परिजनों के आने के बाद की जाएगी। फैमिली को सूचना दे दी गई है और वे मौके व अस्पताल की ओर रवाना हैं, जिसके बाद पंचनामा व अन्य कानूनी औपचारिकताओं के तहत पोस्टमार्टम करवा कर बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।​

एंकर ने घटनास्थल से बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां से नीचे खेतों की ओर सीधा ढलान है, जहां रात में देखने में दिक्कत रहती है, इसीलिए व्यक्ति पूरी रात वहीं पड़ा रहा। सुबह जब कुछ लोग वहां से गुजरे तो बाइक और शव को साथ पड़े देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया।​

फिलहाल पुलिस इस हादसे को जांच का विषय मानते हुए हर एंगल से पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि कहीं किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर भाग जाने का मामला तो नहीं है। आसपास के कैमरों, मार्ग और गाड़ी के निशानों को खंगालने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हिट एंड रन केस है या केवल संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.