- शादी वाले घर से लूटी गई Verna कार बसंत विहार के पास खड़ी मिली, पुलिस ने बरामद कर थाना सिविल लाइन लाया।
- कार के अंदर खाली गिफ्ट लिफाफे और ज्वेलरी/शॉपिंग बैग मिले, बैगों से सामान निकालकर डकैत फरार हुए।
- ऑटो चालक ने पांच नकाबपोश बदमाशों को बसंत विहार से नए बस स्टैंड तक छोड़ने की पुष्टि की, उनके पास एक बैग था।
- पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर डकैतों की मूवमेंट की टाइमलाइन और रूट डिटेल तैयार कर रही है।
- एसपी के निर्देश पर कई टीमें जांच में लगी हैं; जनता से संदिग्धों की जानकारी गुप्त रूप से साझा करने की अपील की गई।
करनाल के सुभाष कॉलोनी स्थित शादी वाले घर से डकैतों द्वारा लूटी गई Verna कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना सिविल लाइन परिसर में गाड़ी को लाकर खड़ा किया गया, जहां पुलिस की टीमें गाड़ी की बारीकी से जांच कर रही हैं। कार के अंदर से शादी से जुड़े खाली गिफ्ट लिफाफे और ज्वेलरी/शॉपिंग के खाली बैग बरामद हुए हैं, जबकि बैगों में रखा कीमती सामान बदमाश पहले ही निकालकर ले जा चुके थे।
मौके पर मौजूद ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को अपने ऑटो में बैठाकर नए बस स्टैंड तक छोड़ा था। उसके मुताबिक, उन पांचों ने बसंत विहार के आसपास Verna कार छोड़कर वहीं से उसका ऑटो लिया और नए बस स्टैंड पर उतर गए। ऑटो चालक के अनुसार सभी पांचों नकाबपोश थे और उनके पास एक बैग था, जिसमें सामान रखा हुआ था। पुलिस ऑटो चालक से विस्तृत पूछताछ कर रही है।
वीडियो में दिखाया गया कि Verna कार के अंदर पीछे की सीट पर खाली लिफाफे और ज्वेलरी/शॉपिंग के बैग पड़े हैं। पुलिस का मानना है कि यही वे बैग हैं जिनमें शादी वाले घर से लूटी गई ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान रखा गया था। डकैत बैग भरकर गाड़ी से उतरे, उसे बसंत विहार के पास छोड़ दिया और आगे की यात्रा के लिए ऑटो का सहारा लिया। गाड़ी मिलने के बाद उसे थाना सिविल लाइन लाया गया, जहां आगे की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जा रही है।
थाना सिविल लाइन की टीमों के साथ-साथ अन्य क्राइम यूनिट्स भी इस कड़ी को केस की मुख्य लीड के रूप में देख रही हैं। कार की बरामदगी से यह साफ हो गया है कि डकैत वारदात के तुरंत बाद शहर से बाहर निकलने की कोशिश में थे और नए बस स्टैंड से बस पकड़ने की योजना बना रहे थे। ऑटो चालक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने डकैतों की मूवमेंट की टाइमलाइन बनानी शुरू कर दी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने बसंत विहार–नए बस स्टैंड रूट पर उस समय पांच संदिग्ध नकाबपोश लोगों को बैग सहित देखा हो, तो वह जानकारी पुलिस के साथ साझा करे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि किसी भी सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कई टीमें लगा दी गई हैं और बदमाशों को हर हाल में जल्द पकड़ा जाएगा।