December 5, 2025
25 Nov 10
  • नहर पटरी मंदिर में मानसिक रूप से परेशान महिला लावारिस मिली​
  • शिवलिंग से चिपककर गालियां, महिलाओं ने बाहर निकाल पुलिस बुलाई​
  • डायल 112 व दुर्गा शक्ति ने संभाला, महिला थाना/वन स्टॉप सेंटर ले गई​
  • नाम नहीं, सिर्फ तालू गांव, पति बलराज, विनोद नाम लेती रही​
  • जनता से पहचान बताकर महिला को घर पहुंचाने की अपील की गई

करनाल के कैथल रोड नहर पर गुरु नानकपुरा को जाने वाली पटरी पर स्थित एक मंदिर में मानसिक रूप से परेशान प्रतीत हो रही एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह अचानक मंदिर के भीतर घुसी, शिवलिंग से चिपककर गंदी गालियां देने लगी और आक्रोशित व्यवहार करने लगी, जिसके बाद उन्हें जबरन बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई।​

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नियम अनुसार दुर्गा शक्ति (महिला पुलिस) को भी सूचित किया गया। महिला किसी भी प्रश्न का स्पष्ट जवाब नहीं दे रही थी, अपना नाम नहीं बता रही थी, कभी केवल हाथ-पैर हिलाने और अजीब हरकतें करने लगती थी। पूछने पर कभी तालू गांव, कभी सिसर, कभी कलायत का नाम लेती, कभी भाई का नाम विनोद और पति का नाम बलराज बताती, लेकिन अपना नाम नहीं बता पाई।​

दुर्गा शक्ति टीम द्वारा तलाशी लेने पर महिला के पास से लगभग 800–850 रुपये बरामद हुए, लेकिन कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन, टैटू या ऐसा निशान नहीं मिला जिससे उसकी स्पष्ट पहचान हो सके। महिला की उम्र लगभग 45 से 55 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। प्राथमिक पूछताछ के दौरान वह तालू गांव, जिला जींद के आसपास का क्षेत्र बताती रही, जिस पर पुलिस संबंधित चौकी और थानों को सूचना भेजने की बात कह रही है।​

मंदिर में मौजूद महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस महिला को देखा है। वह शिवलिंग से चिपककर गंदी गालियां दे रही थी, बहुत गुस्से में थी। जब उसके बारे में पूछने की कोशिश की गई तो वह और अधिक उत्तेजित हो गई। महिलाओं ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद डायल 112 और दुर्गा शक्ति टीम ने मिलकर उसे बाहर लाकर गाड़ी में बैठाया।​

डायल 112 के सब-इंस्पेक्टर बलिंदर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अनजान महिला मंदिर के अंदर घुसकर महिलाओं को गालियां दे रही है। मौके पर पहुंचकर जब आसपास के लोगों से पूछा, तो किसी ने भी उसे पहले कभी नहीं देखा था। महिला पूछताछ के दौरान पुलिस को भी गालियां देती रही, बात-बात पर आक्रामक हो जाती थी, जिस कारण साफ लगा कि वह मानसिक रूप से परेशान है। नियम अनुसार उसे दुर्गा शक्ति टीम के सुपुर्द किया गया, जो उसे महिला थाना/वन स्टॉप सेंटर ले जाएगी।​

दुर्गा शक्ति टीम की महिला पुलिस ने बताया कि महिला अपने बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बता रही है। कभी तालू गांव, कभी पति का नाम बलराज और भाई/बेटे के रूप में विनोद का नाम लेती है। फिलहाल पुलिस बीटी कराकर नजदीकी थानों, खास तौर पर तालू गांव व आसपास के इलाकों के थाना/चेकपोस्ट से इसके बारे में सूचना साझा करेगी ताकि यदि कहीं से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हो रखी हो तो क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जा सके।​

करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ के माध्यम से पुलिस और स्थानीय लोग आमजन से अपील कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति इस महिला को पहचानता हो या तालू गांव, सिसर, कलायत क्षेत्र में उसके बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह संबंधित थाने या डायल 112/दुर्गा शक्ति टीम से संपर्क करे। वीडियो और फोटो को अधिक से अधिक सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर करने की भी अपील की गई है, ताकि महिला को जल्द से जल्द उसके घर और परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.