- सुभाष कॉलोनी के शादी वाले घर में डकैती कर भागे चार–पांचों डकैत करनाल पुलिस ने कुछ ही घंटों में ज़िरकपुर के पास बस से गिरफ्तार कर लिए; उनके पास से लूटा हुआ बैग भी बरामद किया गया।
- वारदात के तुरंत बाद एसपी गंगाराम पुनिया मौके पर पहुंचे, परिवार को आश्वासन दिया और थाना सिविल लाइन के एसएचओ व सीआईए की तमाम टीमों को विभिन्न दिशाओं में रवाना किया।
- डकैत पहले लूटी हुई वरना गाड़ी में भागे, बसंत विहार के पास कार छोड़कर थ्री-व्हीलर से नए बस स्टैंड पहुंचे, वहां से झिरकपुर जाने वाली बस में सवार हुए; थ्री-व्हीलर चालक और सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को अहम लीड दी।
- अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल की सीआईए टीमों ने संयुक्त एक्शन में झिरकपुर के पास बस को रुकवाकर सभी आरोपियों को धर दबोचा, जिससे दो–तीन घंटे के भीतर केस ट्रेस हो गया।
- करनाल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और एसपी गंगाराम पुनिया के नेतृत्व की सराहना हो रही है, उन्हें और पूरी सीआईए टीम को “Salute” किया जा रहा है क्योंकि बड़ी डकैती की वारदात को रिकॉर्ड समय में सुलझा लिया गया।
करनाल के पोश इलाके सुभाष कॉलोनी में शादी वाले घर में हुई डकैती की बड़ी वारदात को करनाल पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। चार से पांच डकैत, जो शादी वाले घर में घुसकर परिवार और रिश्तेदारों को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपए की ज्वेलरी, नकदी और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे, उन्हें पुलिस ने ज़िरकपुर के पास से दबोच लिया। बस को रुकवाकर सभी डकैतों को उस बैग सहित पकड़ लिया गया जिसमें लूटा हुआ सामान रखा था।
डकैती की घटना के बाद एसपी करनाल गंगाराम पुनिया खुद सुभाष कॉलोनी स्थित मनोज पसरीचा के घर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वारदात के तुरंत बाद थाना सिविल लाइन के एसएचओ इंस्पेक्टर रामलाल परिवार तक पहुंचे, घायल दूल्हे को अस्पताल पहुंचाया और उसी समय से करनाल पुलिस की तमाम क्राइम टीमें एक्शन मोड में आ गईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि डकैत वारदात के बाद लूटी गई वरना कार लेकर बसंत विहार की तरफ भागे। वहां गाड़ी को छोड़कर उन्होंने एक थ्री-व्हीलर पकड़ा और नए बस स्टैंड पर उतर गए। पुलिस को जब थ्री-व्हीलर चालक मिला तो उससे पूछताछ की गई और फिर नए बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। फुटेज में स्पष्ट हुआ कि आरोपी झिरकपुर जाने वाली बस में सवार हुए हैं।
इसके बाद करनाल से ही नहीं, बल्कि अंबाला और कुरुक्षेत्र की सीआईए टीमों को भी अलर्ट कर बस के पीछे रवाना कर दिया गया। झिरकपुर के पास बस को रुकवाकर चार से पांचों बदमाशों को घेर लिया गया और बैग सहित गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से जो एक्सक्लूसिव लाइव तस्वीरें सामने आईं, उनमें पुलिस को बस के अंदर से डकैतों को हिरासत में लेते और बैग बरामद करते हुए देखा जा सकता है।
करनाल पुलिस की इस त्वरित और संगठित कार्रवाई की शहरभर में सराहना हो रही है। महज दो से तीन घंटे के भीतर ज़िरकपुर से गिरफ्तारी कर लेना पुलिस की एक्टिव फील्ड टीमों, सीसीटीवी एनालिसिस और इंटर-डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन की बड़ी मिसाल माना जा रहा है। एसपी गंगाराम पुनिया की त्वरित मौजूदगी, मौके पर टीमों की डिप्लॉयमेंट और ऑपरेशन की मॉनिटरिंग को इस सफलता का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
वीडियो में यह भी दिखाया गया कि कैसे एसपी गंगाराम पुनिया शुरू से ही केस को प्राथमिकता पर लेते हुए पीड़ित परिवार से मिले, फॉरेंसिक टीमों से बातचीत की और सभी टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया। उन्होंने साफ कहा था कि डकैती करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस पूरी ताकत से उन्हें पकड़ने में जुटी है। कुछ ही घंटों में डकैतों की गिरफ्तारी के साथ यह भरोसा हकीकत में बदलता दिखा।
करनाल के लोगों और पीड़ित परिवार के लिए यह राहत की खबर है कि शादी वाले घर से जो डकैती हुई थी, उसके आरोपी इतने कम समय में धर लिए गए हैं। अब आगे की जांच में उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि वारदात की प्लानिंग कैसे हुई, क्या किसी स्थानीय व्यक्ति ने मदद या मुखबरी की, और क्या इसके पीछे कोई संगठित गैंग काम कर रहा था।