December 6, 2025
25 Nov 1

करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे पर इंद्री रोड के पास शुरू किए गए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट “स्पीडवे होम्स” को लॉन्च के पहले ही दिन करनालवासियों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। लोगों ने साइट पर पहुंचकर प्लॉट्स देखे, बुकिंग करवाई और प्रोजेक्ट के रेट को आसपास की तुलना में काफी किफायती और जेन्युइन बताया। प्रोजेक्ट के संचालकों का कहना है कि उनका मकसद करनाल के लोगों को लग्जरी और किफायत, दोनों सुविधाएं एक साथ देना है।​

स्पीडवे होम्स लगभग 40 एकड़ एरिया में विकसित किया जा रहा है, जो सीधे स्टेट हाईवे पर स्थित होने के कारण आसान कनेक्टिविटी देता है। प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से 256 गज से 275 गज तक के दो साइज के प्लॉट्स रखे गए हैं, जिन पर लग्जरी विला और फार्म हाउस कॉन्सेप्ट के तहत डुप्लेक्स विला, स्विमिंग पूल और अन्य आधुनिक सुविधाओं वाले घर तैयार किए जा सकते हैं।​

प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि लोगों से फीडबैक मिला है कि आसपास की तुलना में यहां के रेट काफी बेहतर और जेन्युइन हैं, जबकि लोकेशन और अमेनिटीज प्रीमियम सेगमेंट की हैं। उन्होंने कहा कि स्पीडवे होम्स आगे भी इसी तरह करनालवासियों के लिए अच्छी क्वालिटी के साथ किफायती प्रोडक्ट्स लाने की दिशा में काम करता रहेगा।​

साइट पर पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि वह सेक्टर-32 में रहते हैं और रोजाना मुगल नहर की तरफ ऑफिस आते-जाते ट्रैफिक और रेड लाइट के कारण आधा-पौन घंटा लग जाता है, जबकि स्पीडवे होम्स की साइट तक करनाल शहर से सिर्फ 10 मिनट में ऑन-रोड पहुंचा जा सकता है। उन्होंने 100 फुट चौड़ी पार्किंग, रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्रकार की सुविधाओं की मौजूदगी और मौजूदा प्राइस को “लगभग फ्री जैसा” बताते हुए इसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट और रहने का मौका बताया।​

प्रोजेक्ट में आगे की तरफ कमर्शियल प्लाज़ा की योजना है, जिसमें 100 फुट की पार्किंग के साथ दुकानों और कमर्शियल यूनिट्स की व्यवस्था रहेगी ताकि रेजिडेंशियल एरिया की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कोई असर न पड़े। मुख्य गेट चौड़ी सड़क पर रखा गया है और सिक्योरिटी तथा प्लानिंग पर विशेष ध्यान देने की बात संचालकों ने कही है।​

ओनर्स ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में एसईओ के माध्यम से आगे कमर्शियल और पीछे 250 गज के फार्म हाउस कॉन्सेप्ट पर प्लानिंग की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब स्पीडवे होम्स के रूप में 256–275 गज के नए प्लॉट्स लॉन्च किए गए हैं, जिन पर पहले ही दिन अच्छा रिस्पांस मिला है और बड़ी संख्या में लोग साइट विजिट व बुकिंग के लिए पहुंचे हैं।​

जो लोग लग्जरी विला, फार्म हाउस या फिर इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से नई लोकेशन तलाश रहे हैं, उनके लिए स्पीडवे होम्स एक नया विकल्प बनकर सामने आया है। संचालकों ने लोगों से अपील की है कि वे एक बार साइट पर आकर खुद लोकेशन, प्राइस और अमेनिटीज देखकर फैसला लें। लॉन्च ऑफर के तहत प्रति गज 2000 रुपये तक की डिस्काउंट की जानकारी भी दी गई, जिससे इसे करनाल क्षेत्र के लिए एक आकर्षक रियल एस्टेट डील के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.