December 6, 2025
23 Nov 6

आज के डिजिटल युग में आपका फोन हमेशा आपके हाथ में होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का पूरा नियंत्रण स्कैमर्स के हाथ में चला जाता है। देश में रोजाना लाखों और करोड़ों का फ्रॉड होता है, और यहां तक कि समझदार लोग भी स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं। करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ आपको देश में सबसे ज्यादा चल रहे ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जागरूक कर रहा है और बताने जा रहा है कि उनसे कैसे बचा जाए।

सबसे पहला और आम फ्रॉड है एपीके यानी फेक ऐप फ्रॉड। शादी के मौसम में यह खासकर बढ़ जाता है। स्कैमर्स किसी को शादी का फर्जी कार्ड व्हाट्सएप या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजते हैं। जब आप उस कार्ड या फाइल को खोलते हैं, तो आपका फोन पूरी तरह कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है। इससे आपकी यूपीआई ट्रांजैक्शंस और आने वाले सभी ओटीपी स्कैमर्स के हाथ लग जाते हैं, जिससे आपका बैंक खाता साफ हो सकता है।

दूसरा सामान्य फ्रॉड स्क्रीन शेयरिंग फ्रॉड है। स्कैमर्स कहते हैं कि वे सपोर्ट सिस्टम से हैं और आपको एक लिंक या ऐप इंस्टॉल करने को कहते हैं। इसके बाद वे आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल कर लेते हैं, जैसे आप अपने फोन को टीवी पर लाइव देख रहे हों।

तीसरा फ्रॉड फेक कस्टमर केयर नंबरों का है। जब आपको मदद की जरूरत होती है, तो Google पर सर्च करने पर फेक हेल्पलाइन नंबर मिलते हैं, जिन पर स्कैमर्स काम करते हैं। वे आपको कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजते हैं और आपका खाता साफ कर देते हैं।

चौथा फ्रॉड फेक बैंक केवाईसी मैसेजेस का है। आपको मैसेज आता है कि आपका केवाईसी एक्सपायर हो गया है, और अगर आपने लिंक खोल दिया तो आपका बैंक खाता खतरें में पड़ जाता है।

पांचवा और खतरनाक फ्रॉड है WhatsApp और OTP फ्रॉड। स्कैमर्स ओटीपी लेकर आपका पूरा WhatsApp और जानकारी हासिल कर लेते हैं।

छठा इलेक्ट्रिसिटी बिल फ्रॉड है। बिल न भरने पर मैसेज आकर डराया जाता है, और लिंक खोलने पर बैंक खाता साफ हो जाता है।

सातवां फ्रॉड वर्क फ्रॉम होम स्कैम है। इंस्टाग्राम पर लाइक करने के बाद पैसे देने को कहा जाता है, लेकिन पैसे देने के बाद आपकी रकम डूब जाती है।

आठवां कूरियर या पार्सल फ्रॉड है। स्कैमर्स पुलिस अधिकारी बनने का दावा कर ड्रग्स का फर्जी पार्सल मिलने का डर दिखा कर पैसे वसूलते हैं।

नौवां OLX मार्केटप्लेस फ्रॉड है, जहां फर्जी खरीदार बनकर आपसे धोखा किया जाता है, अक्सर फेक आर्मी आईडी का इस्तेमाल होता है।

दसवां रिलेशनशिप स्कैम है, जहां डेटिंग ऐप्स पर आपको धोखा दिया जाता है, कस्टम चार्ज के नाम पर पैसे वसूल लिए जाते हैं।

ग्यारहवां लोन एप स्कैम है, जिसमें फर्जी एप आपकी फोटो और संपर्क चुरा लेते हैं और आपसे पैसे वसूलते हैं।

बारहवां क्रिप्टो स्कैम है, जहां WhatsApp ग्रुप्स के लालच में फंसकर लोग धोखा खाते हैं।

तेरहवां इंश्योरेंस और बोनस फ्रॉड है, जहां दावा किया जाता है कि आपका बोनस निकल आया है लेकिन रिश्वत देने पर ही मिलेगा।

चौदहवां सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड है, जिसमें स्कैमर्स पुलिस या बैंक अधिकारी बनकर आपकी जानकारी चुराते हैं।

पंद्रहवां क्यूआर कोड फ्रॉड है, जहां आपको पैसे देने का लालच दिखा कर आपके खाते से पैसा निकाल लिया जाता है।

सोलहवां सिम स्वैप फ्रॉड है, जहां आपके नंबर की सिम चुरा ली जाती है और ओटीपी आपके नंबर की जगह स्कैमर्स को जाता है।

सत्रहवां लॉटरी या रिवॉर्ड स्कैम है, जहां आपको जीत का झांसा देकर फीस जमा करवाई जाती है, लेकिन कोई इनाम नहीं मिलता।

इन सभी फ्रॉड्स से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल न करें, अनजान लिंक न खोलें और OTP किसी के साथ साझा न करें। कोई भी हेल्पलाइन नंबर केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।

अगर आपको साइबर फ्रॉड का सामना करना पड़े तो करनाल साइबर थाना नंबर पर तुरंत संपर्क करें।

करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ सभी से अनुरोध करता है कि वे इस वीडियो को साझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और सुरक्षित रह सकें।

स्कैमर्स के झांसे से बचें, अपने फोन और बैंक अकाउंट की सुरक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.