करनाल कैथल रोड स्थित कचपुरा गांव में रात के अंधेरे में शटर तोड़कर चोरों ने Electronics के बड़े शोरूम में धावा बोल दिया और लगभग ढाई लाख के सामान व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोर पहले शटर और फिर कांच का शीशा तोड़कर अंदर घुसे, दुकान का काउंटर उखाड़ डाला और वहां रखी लगभग 1 लाख नगदी, करीब चार LED टीवी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
दुकानदार के अनुसार उनका CCTV कैमरा दो दिन से खराब था और उसी के लिए वह नया ADV-R सिस्टम लेने करनाल गए हुए थे। सुबह चार बजे पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला। काउंटर पर रखे बैग में पासपोर्ट, बाइक की RC, 5 लाख की FD और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे, जिसे चोर ले गए।
दुकान के चारों ओर पर्याप्त लाइटिंग और व्यस्त रोड, दोनों के बावजूद चोरों ने न सिर्फ बेख़ौफ़ होकर वारदात को अंजाम दिया, बल्कि जिस हथियार से शटर तोड़ा, वह भी मौके पर छोड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि नया सामान आने वाला था और उसके लिए नगदी दुकान में रखी थी, जो पूरी चोरी हो गई।
चोरी की भनक लगते ही पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। दुकानदार ने इलाके के व्यापारियों को सर्दी और कोहरे के मौसम में चौकसी बढ़ाने, CCTV कैमरे दुरुस्त रखने और मिलकर चौकीदार की व्यवस्था करने की अपील की है, ताकि बार–बार हो रही ऐसी वारदातों से व्यापारियों को भारी नुकसान न उठाना पड़े।
व्यस्तम रोड, भारी ट्रैफिक के बावजूद, ऐसी हिम्मत से हुई इस वारदात ने दुकान और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।