कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रही गीता जयंती के दौरान आगजनी की किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने बुलेट बाइक वाली स्पेशल फायर ब्रिगेड तैनात की है। ब्रह्मसरोवर और मेले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़ी फायर गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच पातीं, इसलिए चलती–फिरती बुलेट बाइक Fire Brigade को थोड़ी–थोड़ी दूरी पर लगातार तैनात किया गया है।
वीडियो में दिखाई दे रही इन बुलेट बाइक्स पर सिलेंडर, फॉर्म टैंक और फायर फाइटिंग इक्विपमेंट लगाए गए हैं, जिन्हें तुरंत किसी भी छोटे–मोटे आग के केस में इस्तेमाल किया जा सकता है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी रोबिन यादव ने बताया कि उनकी टीम 24 घंटे ड्यूटी पर है और जहां भी मेले क्षेत्र में फायर की इमरजेंसी होगी, वहां बड़ी गाड़ी के बजाय यह बुलेट बाइक सबसे पहले मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करेगी।
फायरमैन सुनील कुमार के मुताबिक, यह व्यवस्था खास तौर पर इलेक्ट्रिकल आग और छोटी–मोटी आगजनी की घटनाओं को त्वरित रूप से कंट्रोल करने के लिए की गई है, क्योंकि मेले की तंग गलियों और भीड़ में बड़ी फायर टेंडर का पहुंचना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि बुलेट बाइक कहीं भी आसानी से घुस सकती है और इससे आम जनता को तेजी से मदद मिलती है तथा दुर्घटना को बड़ा रूप लेने से रोका जा सकता है।
बाइकों पर लगे सिलेंडरों में फॉर्म और पानी का मिश्रण भरा गया है, साथ ही एबीसी टाइप अग्निशमन माध्यम भी मौजूद है, जिसे अलग–अलग प्रकार की आग को बुझाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। कर्मचारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक फायर, सामान्य दहन और अन्य छोटी–मोटी आग के लिए इन सिलेंडरों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि शुरुआती स्तर पर ही फ्लेम को कंट्रोल किया जा सके और बड़े नुकसान से बचा जा सके।
कुरुक्षेत्र प्रशासन द्वारा इस तरह की मोबाइल फायर ब्रिगेड तैनात करने से मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुरक्षा का स्तर बढ़ा है। ब्रह्मसरोवर क्षेत्र में आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की फायर या इमरजेंसी की स्थिति दिखने पर तुरंत नजदीकी फायर स्टाफ या बुलेट बाइक टीम को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।