December 23, 2024
28695456_1603589506393978_1050946033_o

करनाल पुलिस के आधाकारिक पेज पर तस्वीर जारी की गई है जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और व्यापारी अवतार सिंह के बेटे व घायल हुए व्यापारी राजन से बातचीत के बाद ये स्केच जारी किया है ,गौरतलब है कि दो दिन पहले सोमवार रात को मोटर साईकिल पर सवार होकर आए 2 लुटेरों ने लूट के इरादे से गुड़ मंडी के किरयाना व्यापारी के बेटे व मसाला फैक्टरी के मालिक राजन पर उस समय गोली चलाई थी जब वह अपनी कार से उतर कर घर के अंदर जा रहा था ! गौरतलब है कि सी एम सिटी करनाल में चोरी लूट व स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे है जिससे जहाँ शहर वासी दहशत में है वही पुलिस की भी इन मामलों म काफी किरकिरी हो रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.