तरावड़ी क्षेत्र के सोकड़ा रोड पर धान से भरा एक बड़ा ट्राला देर रात हादसे का शिकार हो गया और ट्रक का अगला हिस्सा हवा में लटका रह गया, जबकि नीचे का हिस्सा खड्डे में फंस गया। ट्रक रात करीब 9:30 बजे मोड़ लेते समय असंतुलित हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और बुलाए गए क्रेन की मदद से ट्राला सीधा करने की कोशिशें सुबह तक जारी रहीं।
वीडियो में दिखाया गया कि सड़क किनारे बने गहरे खड्डे के कारण ट्राले का टायर अचानक नीचे धंस गया, जिससे पूरा वाहन एक तरफ झुक कर अनियंत्रित हो गया। बताया गया कि ट्राला ओवरलोड धान से भरा हुआ था और उसे संकरे मोड़ से अंदर गली की तरफ घुमाया जा रहा था, तभी खड्डे और कच्चे हिस्से में टायर आने से यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद ट्राले में भरा धान दूसरे ट्रॉली में अनलोड किया गया, ताकि वाहन को हल्का कर क्रेन की मदद से सीधा किया जा सके और सड़क पर रुका ट्रैफिक सुचारू किया जा सके। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक ट्रकों से धान उतारने और दूसरी ट्रॉली में भरने का काम चलता रहा, जिससे सड़क पर आवाजाही प्रभावित रही।
ड्राइवर ने बताया कि वह अकेले सफीदों से तरावड़ी स्थित ब्लैक सी मिल की ओर धान लेकर आ रहा था, तभी सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज सफेद हेडलाइट आंखों पर पड़ी और कुछ सेकंड के लिए कुछ दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान ट्रक का टायर सड़क किनारे बने खड्डे में चला गया और गाड़ी गड्ढा खाकर एक तरफ झुक गई, जिससे यह खतरनाक स्थिति बन गई, हालांकि ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बच निकला और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे की जानकारी देते हुए ड्राइवर और स्थानीय लोग बार-बार सड़क पर बने खड्डों और कच्चे हिस्से को जिम्मेदार बताते नजर आए और प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की। उनका कहना था कि संकरी सड़कों पर बड़े-बड़े ट्रालों को मोड़ना पहले ही मुश्किल होता है, ऊपर से गहरे खड्डे, कच्ची साइड और तेज वाइट लाइट वाली गाड़ियों के कारण ऐसे हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है।
घटनास्थल की लाइव तस्वीरों में साफ दिखा कि ट्राला एक ओर से हवा में झूलता हुआ सा दिखाई दे रहा था और नीचे का हिस्सा खड्डे में फंसा था, जिससे बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। आसपास मौजूद लोगों ने भी यह माना कि अगर ट्रक पूरी तरह पलट जाता या उस समय वहां से कोई और वाहन या राहगीर गुजर रहे होते तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी।
रिपोर्ट में यह अपील भी की गई कि ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, ओवरलोडिंग से बचना चाहिए और खासकर रात के समय रफ्तार व मोड़ लेते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही यह संदेश दिया गया कि कई वाहन चालक अपने वाहनों पर अवैध तरीके से तेज सफेद लाइट और काली फिल्म का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सामने वाले को कुछ दिखाई नहीं देता और ऐसे में पुलिस को भी नियमों की सख्ती से पालना करवानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।