करनाल-इंद्री रोड: करनाल के नजदीक हाइवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा उस समय हो गया, जब चलते ट्रक के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। यूपी से धान से भरा ट्रक हरियाणा की तरफ आ रहा था कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो बड़े वाहनों से जा टकराया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वीडियो में दिखाया गया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान के पास हुआ, जहां आमतौर पर ट्रक ड्राइवर अपने वाहन खड़ा कर आराम करते हैं। आगे पहले से खड़े दो भारी वाहन सड़क के एक साइड पार्क थे और पीछे से आ रहा यह ट्रक अचानक सीधे जाकर उनके पिछले हिस्से से भिड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों और साथ चल रहे अन्य ड्राइवरों के अनुसार, ट्रक अचानक सीधे लाइन में तेजी से आगे बढ़ता दिखा और न तो ब्रेक लगे, न ही किसी तरह मोड़ने की कोशिश नजर आई। इससे आशंका जताई जा रही है कि चालक को चलते-चलते ही सीने में दर्द या हार्ट अटैक आया और बेहोशी की स्थिति में ट्रक सीधे आगे खड़े दो वाहनों से टकरा गया, जिससे उसकी जान नहीं बच पाई।
हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह दब गया और केबिन पूरी तरह पिचक गया, जिसे देखकर ही टक्कर की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आसपास खड़े लोगों और अन्य ड्राइवरों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, चालक की सांसें थम चुकी थीं और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो में बताया गया कि मृतक चालक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और धान या कृषि से जुड़ा सामान लेकर हरियाणा की ओर आ रहा था। हाईवे पर खड़े ट्रकों के आसपास काम कर रहे लोगों का कहना था कि यदि टक्कर के समय कोई व्यक्ति पीछे खड़े वाहनों के पास या उनके बीच में मौजूद होता तो हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि उस समय बाकी लोग थोड़ी दूरी पर खड़े थे।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर फैले मलबे और वाहनों की स्थिति का निरीक्षण किया और बाकी ट्रैफिक को दूसरे लेन से निकालते हुए जाम की स्थिति को संभाला। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और आगे खड़े दोनों वाहनों को किनारे कराया गया, ताकि हाईवे पर आवागमन सामान्य हो सके और आगे किसी और हादसे की आशंका न रहे।
रिपोर्ट में यह भी रेखांकित किया गया कि लंबी दूरी तक लगातार गाड़ी चलाने वाले ट्रक चालकों को स्वास्थ्य जांच और समय-समय पर आराम की सख्त जरूरत होती है, क्योंकि थकान और अनदेखी की गई मेडिकल कंडीशन अचानक जानलेवा साबित हो सकती है। साथ ही यह संदेश दिया गया कि हाइवे पर वाहन पार्क करते समय, रिफ्लेक्टर, पार्किंग लाइट और सेफ्टी ट्रायएंगल का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है, ताकि पीछे से आने वाले ड्राइवरों को समय रहते खतरे का अंदाजा हो सके और हादसों को टाला जा सके।