December 6, 2025
19 Nov 5

करनाल सीआईए पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो गुजरात में बैठकर करनाल सहित हरियाणा के लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। वीडियो के मुताबिक, आरोपियों ने एक नकली कंपनी खड़ी कर आम जनता से लाखों रुपये हड़प लिए और लोगों को विभिन्न स्कीमों व ऑफर्स के नाम पर ठगा।​

गुजरात में बैठकर चला रहे थे ठगी का नेटवर्क

दोनों साइबर ठग गुजरात में बैठकर ऑनलाइन माध्यम से करनाल के लोगों को कॉल करते और तरह-तरह के झांसे देकर रुपये मंगवाते थे। पुलिस की टीम ने टेक्निकल इनपुट्स और शिकायतों के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को गुजरात से काबू किया और आगे की पूछताछ के लिए करनाल लेकर आई।​

आम जनता से हज़ारों–लाखों की रकम ऐंठी

आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों को भरोसे में लेकर रजिस्ट्रेशन, प्लान, स्कीम, रिटर्न और इन्वेस्टमेंट के नाम पर हज़ारों–लाखों रुपये की वसूली की। कई पीड़ित तब सामने आए जब कंपनी द्वारा वादे के मुताबिक न कोई सेवा दी गई, न पैसे वापस किए गए और न ही किसी तरह का रिटर्न मिला।​

करनाल पुलिस की विशेष टीम ने किया खुलासा

सीआईए की विशेष टीम ने साइबर अपराध से जुड़ी कई शिकायतों को जोड़कर इस गिरोह तक पहुंच बनाई। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी संगठित तरीके से अलग-अलग जगहों के लोगों को निशाना बनाते थे और बैंक खातों व डिजिटल वॉलेट्स के माध्यम से रकम हासिल करते थे।​

लोगों से अपील – अनजान कंपनियों से रहें सावधान

पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि किसी भी अनजान कंपनी, लिंक या स्कीम के बहकावे में आकर ऑनलाइन भुगतान न करें। साथ ही कहा गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल, लिंक या ठगी की आशंका होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर क्राइम सेल को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और ऐसे नेटवर्क पर नकेल कसी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.