December 5, 2025
19 Nov 2

करनाल: सदर चौकी पुलिस ने वाहन बैटरी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में दो पर कैंटर और ई–रिक्शा की बैटरियां चुराने के आरोप हैं, जबकि तीसरे के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल लाकर जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।​

दो आरोपी बैटरी चोरी के मामले में, एक के पास देसी कट्टा

सदर चौकी पुलिस के अनुसार, तीन अलग–अलग अपराधों में ये आरोपी पकड़े गए हैं। दो आरोपियों पर कैंटर और अन्य वाहनों से बैटरी चोरी करने की साज़िश और वारदात में शामिल होने का आरोप है, जबकि तीसरे आरोपी अमन पुत्र अरुण के पास से देसी कट्टा (अवैध हथियार) बरामद हुआ है।​

अमन पर दर्ज मुकदमा नंबर 888 में नाजायज कट्टा रखने के आरोप में कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक, उसने यह कट्टा बिहार से शौकिया तौर पर खरीदा था और Instagram व अन्य सोशल मीडिया पर फोटो–वीडियो डालने के लिए अपने पास रखा हुआ था।​

तीन बैटरियां और ई–रिक्शा बरामद, कई जगह से बैटरी चोरी की वारदातें

एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि दो अन्य आरोपियों से कुल तीन बैटरियां बरामद की गई हैं, जिनमें से दो चोरी की वारदातें हांसी चौक क्षेत्र से और एक शिवपुरी रोड से जुड़ी हुई हैं। जांच में सामने आया कि ये दोनों आरोपी मिलकर ई–रिक्शा पर बैठकर रात के समय कैंटर और अन्य भारी वाहनों की बैटरियां चुराते थे और वाहन के पार्ट्स भी निशाना बनाते थे।​

इनसे चोरी की तीन बैटरियों के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई ई–रिक्शा भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।​

मेडिकल के बाद कोर्ट में पेशी, भेजे जाएंगे जिला जेल

तीनों आरोपियों को सदर चौकी पुलिस पहले मेडिकल जांच के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका निरीक्षण करवाया गया। इसके बाद पुलिस इन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर रही है।​

एएसआई धर्मेंद्र के अनुसार, फिलहाल इन आरोपियों को रिमांड पर लेने की बजाय न्यायिक हिरासत (जिला जेल) भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जबकि आगे की तफ्तीश में इनके आपराधिक इतिहास और संभावित अन्य वारदातों की भी जांच की जाएगी।​

शहरवासियों से अपील – वाहन सुरक्षित जगह और सही तरीके से खड़ा करें

धर्मेंद्र ने शहरवासियों से अपील की कि धुंध और सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी बरतें और अपने वाहनों को सुरक्षित, रोशनी वाली जगहों पर सही ढंग से लॉक कर के खड़ा करें। उन्होंने कहा कि ज़रा–सी लापरवाही बैटरी या अन्य पार्ट्स चोरी होने की वारदातों को आसान बना देती है, जबकि सतर्कता से ऐसे अपराधों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।​

पुलिस का कहना है कि बैटरी चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में सुरक्षा और कानून–व्यवस्था को और मज़बूती दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.