करनाल: शहर के चौक–चौराहों पर लगी सरकारी LED स्क्रीन के नीचे लगे बैटरी बक्सों को निशाना बना रहे एक शातिर चोर को करनाल पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। ये चोर ई–रिक्शा में बैटरियां भरकर ले जा रहे थे और अब तक सरकारी LED से कई बैटरियां चोरी कर चुके थे।
माल रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस के सामने से 10 बैटरी चोरी
घटना करनाल के माल रोड स्थित सरकारी PWD रेस्ट हाउस के सामने लगी LED के पास की है, जहां नीचे लगे बैटरी बॉक्स का ताला तोड़कर 10 बैटरियां चोरी की गईं। प्रत्येक बैटरी की अनुमानित कीमत करीब 5,000 रुपये बताई गई, इस तरह कुल बैटरियों की कीमत लगभग 50–60 हजार रुपये के बीच आंकी गई। LED स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने के लिए लगी ये बैटरियां बॉक्स में सीरियली फिट होती हैं, जिन्हें काटन/कट्टों में भरकर ई–रिक्शा पर लादा जा रहा था।
तीन चोर, पुलिस देखकर दो भागे, एक बैटरियों समेत काबू
प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक, तीन चोर ई–रिक्शा पर आए थे। लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। जैसे ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, दो चोर पुलिस वाहन को आता देखकर वहां से भाग निकले, जबकि तीसरा चोर ई–रिक्शा सहित वहीं मौजूद था और भागने की कोशिश में था। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और ई–रिक्शा से 10 चोरी की बैटरियां बरामद कर लीं।
“नाइट गश्त के दौरान मिली सूचना, मौके से ही काबू किया” – सब इंस्पेक्टर
सब–इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन की टीम रात में गश्त पर थी, तभी उन्हें बैटरी चोरी की सूचना मिली। उन्होंने बताया, “हमने रिक्शा रोकी तो उसे काबू कर लिया, इसमें 10 बैटरी बरामद की हैं। बाकी दो चोर पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से भाग गए।”
पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी नेवल का रहने वाला है और उसके खिलाफ शहर में बैटरी चोरी की एक–दो वारदातों की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और दोनों अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पिछली वारदातों की भी जानकारी जुटाने की योजना है।
हर चौक–चौराहे की LED पर नजर, समय रहते खुली पोल
रिपोर्ट में बताया गया कि करनाल शहर के विभिन्न चौक–चौराहों पर ऐसी LED स्क्रीनें लगी हुई हैं, जिनके नीचे बैटरी बॉक्स फिट हैं। पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते इन चोरों को गिरफ्तार न किया जाता तो वे एक–एक कर कई LED की बैटरियां साफ कर सकते थे, जिससे सरकारी नुकसान और बढ़ जाता।
पुलिस की अपील – संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें
थाना सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर एक अहम सफलता माना जा रहा है। पुलिस और रिपोर्टर, दोनों ने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी सरकारी संपत्ति, LED, बैटरी बॉक्स या ई–रिक्शा आदि में संदिग्ध रूप से सामान लादते लोग दिखाई दें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।