जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम मे आर पी एस विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया।जिला स्तरीय बाल महोत्सव ,बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई इसमें सभी समूहों में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल करनाल का दबदबा रहा, आरपीएस विद्यालय ने जिले के सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए पुरस्कार प्राप्त किये।
1.समूह नृत्य श्रेणी पहला समूह -(1-5) तीसरा स्थान ,2. समूह नृत्य श्रेणी दूसरा समूह (6-8) तृतीय स्थान ।3. समूह नृत्य श्रेणी तीसरा समूह(9-10) प्रथम स्थान 4. समूह नृत्य श्रेणी, चौथा समूह ( 10वीं) प्रथम स्थान 5. एकल गीत श्रेणी (द्वितीय) द्वितीय पुरस्कार अथर्व 6.एकल गीत श्रेणी (तृतीय) तृतीय पुरस्कार आदित्य सिसोदिया. 7.एकल गीत श्रेणी (चौथी) सांत्वना पुरस्कार हरसिमर पाल सिंह. 8.क्ले मॉडलिंग श्रेणी (प्रथम) द्वितीय पुरस्कार वाणी।
9.क्ले मॉडलिंग श्रेणी (द्वितीय) प्रथम पुरस्कार वान्या . 10 एकल नृत्य श्रेणी (प्रथम) द्वितीय स्थान वंशिका 11. एकल नृत्य श्रेणी (द्वितीय) प्रथम स्थान दर्शनी 12. एकल नृत्य श्रेणी (तृतीय) प्रथम स्थान हरलीन 13.एकल नृत्य श्रेणी (चौथी) प्रथम स्थान मन्नत । 14. पोस्टर मेकिंग श्रेणी (द्वितीय) सांत्वना पुरस्कार अविका कंबोज ।15. पोस्टर मेकिंग श्रेणी (तृतीय) प्रथम पुरस्कार देवेन।16. पोस्टर मेकिंग श्रेणी (तृतीय) तृतीय पुरस्कार दृष्टांत 17. देश भक्ति समूह गायन (द्वितीय) द्वितीय पुरस्कार।18. देश भक्ति समूह गायन तृतीय) सांत्वना पुरस्कार।19. देश भक्ति समूह गायन (चौथा) तृतीय पुरस्कार। 20. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (दूसरा) प्रथम स्थान अवनी। 21. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (तृतीय) प्रथम स्थान कृपा। 22. एकल नृत्य श्रेणी (चौथा) प्रथम स्थान रोहिणी ।
23. हस्तलेखन श्रेणी (द्वितीय) द्वितीय पुरस्कार वान्या । 24 . थाली पूजन (तृतीय) तृतीय पुरस्कार अनुष्का । 25 सर्वश्रेष्ठ ड्रामेबाज श्रेणी (प्रथम) तृतीय स्थान मनन 26. सर्वश्रेष्ठ ड्रामेबाज श्रेणी (दूसरी)प्रथम स्थान यशिका 27. मनोरंजन खेल(तृतीय)द्वितीय स्थान सार्थक ।28. मनोरंजन खेल (तृतीय) द्वितीय स्थान सृष्टि। 29 .स्केचिंग ऑन द स्पॉट (द्वितीय) द्वितीय पुरस्कार तनीषा। 30. स्केचिंग ऑन द स्पॉट (तृतीय) सांत्वना पुरस्कार दृष्टांत। बाल कल्याण के लिए जिला परिषद बाल भवन, करनाल। 2025 (आंचलिक स्तर) 1. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (द्वितीय) प्रथम स्थान नव्या। 2. एकल नृत्य श्रेणी (प्रथम) प्रथम स्थान दर्शिनी।3. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (चौथा) दूसरा स्थान हरमन।4. एकल नृत्य श्रेणी (तृतीय) द्वितीय स्थान आयुषी। 5.
एकल गीत श्रेणी (तृतीय) तृतीय स्थान सना।6. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (दूसरी) तृतीय स्थान कृपा। 7. एकल लोक नृत्य श्रेणी (चौथी) प्रथम स्थान मन्नत 8. एकल शास्त्रीय नृत्य श्रेणी (तीसरी) प्रथम स्थान मन्नत (कक्षा IX) 9. एकल लोक नृत्य श्रेणी (दूसरी)तृतीय स्थान कनिका।10. देशभक्ति समूह गीत श्रेणी (तीसरी) सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर आर पी एस विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ पवित्र राव जी , सी ई ओ श्री मनीष राव जी तथा डिप्टी सीईओ श्री कुणाल राव जी ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों नें ऑस्कर लायक प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनकी सराहना की, प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू राघव जी ने कहा कि विद्यार्थियों ने इस तरह कीर्तिमान स्थापित करते हुए तथा अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू राघव जी ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर , उनके अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा प्रशिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए शुभकामनाएं दी विद्यार्थियों को भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह यह विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते रहें तथा सदा अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। जिला बाल कल्याण के अधिकारी ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए उन्हें आज के हिसाब से सांस्कृतिक ज्ञान देना भी आवश्यक है तथा आरपीएस विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।