December 5, 2025
WhatsApp Image 2025-11-12 at 13.58.06

सोमवार को गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित अग्रस 18 वें नेशनल  इंटर स्कूल ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, डेक्लामेशन व साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की 150 से ज्यादा टीमों के हजारों छात्रों ने चार मंचो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही दयाल सिंह स्कूल पानीपत की टीम ओवरऑल ट्रॉफी व 21 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण ने छात्रों को महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलकर आपसी भाई चारा व सौहार्द कायम करने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलकर ही भारत विकसित भारत बन सकता है।
दयाल सिंह स्कूल पानीपत ने जीती ओवरऑल ट्राफी।

ग्रुप डांस प्रतियोगिता में ग्रुप डांस ओम पब्लिक स्कूल गोहाना ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी व 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार हासिल किया, अलवासिया विद्या पीठ भिवानी ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए 5100 रुपए व ट्राफी वहीं एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल अंबाला ने तृतीय स्थान हासिल कर 3100 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

डेक्लामेशन कॉम्पीटिशन में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी व 3100 सौ रुपए नकद राशि, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत व जेपीएस अकैडमी असंध ने संयुक्त रूप से द्वितीय द्वितीय स्थान हासिल कर 2100 रुपए नकद राशि व ट्राफी वहीं डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सोनीपत व ओम पब्लिक स्कूल गोहाना की टीम ने संयुक्त रूप तृतीय हासिल कर 1100 -1100 रुपए
नकद राशि व ट्रॉफी हासिल की।

साइंस एग्जीबिशन में ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल गन्नौर ने पर्थ स्थान हासिल कर 5100 रुपए नकद राशि व ट्राफी, डीएवी सेंचुरी पानीपत ने द्वितीय स्थान हासिल कर 3100 रुपए नकद राशि व ट्राफी वही दयाल सिंह स्कुल पानीपत ने तृतीय स्थान हासिल कर 2100 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी हासिल की।
ग्रूप सांग में प्रताप पब्लिक स्कूल करनाल ने प्रथम स्थान हासिल कर 5100 रुपए नकद राशि व ट्राफी, एमसीडी पब्लिक स्कूल पानीपत ने द्वितीय स्थान हासिल कर 3100 रुपए नकद राशि व ट्राफी वहीं जेपीएस अकैडमी असंध व दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल कर 2100-2100 रुपए नकद राशि व ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। व्ही अनेक विधाओं में इनाम हासिल कर दयाल सिंह स्कूल पानीपत ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण, जीयू के चांसलर एसपी बंसल, चेयरपर्सन गीता बंसल समाज सेवी हरपाल ढांडा, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के पूर्व वीसी डा आरएस शर्मा, प्रो चांसलर निशांत बंसल, मानवी बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, नेहा बंसल, वीसी डॉ मनोज मनुजा, पीवीसी डॉ गुलशन चौहान, शिव कुमार मित्तल, नीरज सिंगला, अशोक गर्ग, भूपेश अग्रवाल, सत्यनारायण, नरोत्तम अग्रवाल, गोपाल तायल, नीरज गोयल, परवीन गुप्ता, ईश्वर गोयल, रविंद्र सैनी, संदीप जिंदल, संजय सिंगला व सुरेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
फोटो- जीयू में आयोजित ग्रुप डांस कंपीटिशन में प्रस्तुति देते छात्र।
फोटो- ओवरऑल ट्रॉफी ग्रहण करते दयाल सिंह स्कूल पानीपत के छात्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.