December 5, 2025
WhatsApp Image 2025-11-04 at 11.27.53

छात्रों को उद्यमीता व स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समोवार को गीता यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय नैशनल नेक्स हैक हैकाथॉन कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न राज्यों की यूनिवर्सिटी व कालेजों से आए हुए हजार छात्रों ने देश व समाज में आ रही 11 सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान निकलने के लिए अपने प्रोजेक्ट तैयार किए। कार्यक्रम का शुभारंभ जीयू के प्रो चांसलर निशांत बंसल व अंकुश बंसल ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। मंगलवार को विजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गीता टेक्निकल हब के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज बजाज ने किया।

जीयू के प्रो चांसलर निशांत बंसल व अंकुश बंसल ने कहा की उद्यमिता व स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लिए नैशनल नेक्स हैक हैकाथॉन कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया है।  इस कॉम्पिटिशन में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में छात्रों को देश की 11 बड़ी समस्याओं के रियल टाइम समाधान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्र अगले 24 घंटे तक अपने प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। इससे छात्रों को ने स्टार्टअप आइडिया मिलेंगे जिससे वे अपना बिजनेस खड़ा कर सकते है।

उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी का उद्देश्य निओकारी मांगने वाले छात्र तैयार करना नहीं है। यूनिवर्सिटी नौकरी देने वाले छात्र तैयार कर रही है। भविष्य में छात्र अपना खुद का स्टार्टअप खड़ा कर दूसरे छात्रों को रोजगार दे इस पर काम किया जा रहा है।

आई हुई टीमों में से चयनित टीम को नकद पुरुष्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जीयू के चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वीसी डा मनोज मनुजा, पीवीसी डा गुलशन चौहान, कंप्यूटर साइंस विभाग के डिप्टी डीन डा अमित जैन, जीटीएच चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पंकज बजाज व कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हैड डॉ कपिल सैनी भी उपस्थित रहे।

इन 11 बड़ी चुनौतीयों पर छात्र करेंगे अगले 24 घंटे काम
1.स्मार्ट टेक्नोलॉजी एजुकेशन प्लेसमेंट रेडीनेस डैशबोर्ड के माध्यम से छात्र ड्रॉपआउट दर को कम करना
2. एड्यूनर्व एआई
3. बुद्धिमान शिक्षण, मूल्यांकन और इंटरव्यू तैयारी प्रणाली
3. स्मार्ट इंटरएक्टिव कैंपस असिस्टेंट फॉर एन इंस्टिट्यूट– संस्थान के लिए स्मार्ट इंटरएक्टिव कैंपस सहायक
4. एआई-संचालित कैंपस टास्क ऑटोमेशन बॉट्स– कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित कैंपस कार्य स्वचालन बॉट्स
5. ब्लॉकचेन व एआई आधारित पारदर्शी खाद और बीज गुणवत्ता सत्यापन प्रणाली
6. एग्रीएआईविजन बुद्धिमान फसल रोग पहचान प्रणाली
7. एआई-संचालित डीपफेक और मीडिया फॉरेंसिक टूल– फर्जी मीडिया सामग्री की पहचान हेतु एआई टूल
8. आईओटी आधारित रीयल-टाइम क्राइम सीन पुनर्निर्माण प्रणाली
9. एआई-चालित वित्तीय धोखाधड़ी पैटर्न डिटेक्टर– वित्तीय धोखाधड़ी के पैटर्न पहचानने की एआई प्रणाली
10. वेब-आधारित धोखाधड़ी एसएमएस और कॉल विश्लेषण पोर्टल
11. एग्रीएआईविजन स्मार्ट फसल सुरक्षा समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.