संत नगर में एक दिवसीय संत नगर बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 7 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सक्षम, अयान्श अरोड़ा, नक्श, स्वस्तिक, गुरजोत, आरव, हरमन, युवी, रसिक और नियो जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सक्षम और अयान्श अरोड़ा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि स्वस्तिक और अक्ष की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
विजेताओं का सम्मान संत नगर के सदस्य श्री राज कक्कड़, जितेश, योगेश अरोड़ा, रितेश, विकास अरोड़ा, महेश मित्तल, अंकुर अरोड़ा तथा सुरेश भूरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया तथा आयोजकों ने भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।