करनाल। निर्मल विहार स्थित बी-24 बेडमिंटन अकादमी में आयोजित दो दिवसीय उत्तर भारत स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट में 400 खिलाडिय़ों के बीच 100 से ज्यादा मैच खेले गए। ज्यादातर मैच रोमांचक रहे, जबकि कुछएक मुकाबलों में एक तरफा जीत हार का परिणाम सामने आया। समापन समारोह में एचसीएस सतीश कुमार सैनी व व्यापारी नेता हरमीत सिंह हैप्पी ने शिरकत की। विजेता खिलाडिय़ों व प्रतिभागी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, रैकेट, शूज व टीशर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया।
अकादमी के संचालक नरेंद्र कुकरेजा व रविंद्र भाटिया ने बताया कि फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। बॉयस सिंगल्स अंडर-9 आयु वर्ग में प्रथम धैर्य ख़ैवाल, द्वितीय आदिश, तृतीय त्रिशान व हितेन रहे। अंडर-11 आयु वर्ग में प्रथम दीपांशु, द्वितीय तनिश दलाल, तृतीय यशवर्धन व मेधांश रहे। अंडर-13 आयु वर्ग में हरीश धूपर प्रथम, क्षितिज द्वितीय तथा सोमिल और वियान तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-15 आयु वर्ग में अर्चित प्रथम, सरस द्वितीय, गुरुवंश व यश जोशी तृतीय रहे। अंडर-17 आयु वर्ग में विशाल प्रशांत ने पहला, नमन ने दूसरा तथा भारत और रणवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में वंश प्रथम, रणवीर द्वितीय तथा देव और अविनाश तृतीय रहे। इसी प्रकार लड़कियों के अंडर-9 आयु वर्ग में अनाया ने पहला, आदित्री जेना ने दूसरा तथा सावी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-11 आयु वर्ग में एलिना सिंह ने पहला, हरसिमरत कौर ने दूसरा तथा जसकीरत और अन्विका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 आयु वर्ग में याष्ना ने पहला, केके सिंह ने दूसरा तथा यशिका और लवीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-15 आयु वर्ग में याष्ना ने पहला, परीकांशा ने दूसरा तथा कायना और अभिश्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लडक़ों के युगल मुकाबलों में अंडर-11 आयु वर्ग में मेधांश और मैगन ने पहला, आश्मन और राघव ने दूसरा तथा तनिश दलाल और यशवर्धन और अचिंत्य और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 आयु वर्ग में आयुष और दीपांशु गुलिया ने प्रथम, क्षितिज और स्पर्श ने द्वितीय, केशव और सार्थक तथा समर और सोमिल कांबोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-15 आयु वर्ग में एकाक्ष और यश जोशी ने पहला, मनन और प्रिंस ने दूसरा तथा आर्यन और केविन एवं अक्षत और युवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में मानव और सरस ने पहला, गुरुवंश और रणवीर ने दूसरा तथा आदित्य और यश जोशी एवं आरुष और अविनाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में टेक्निकल टीम डा. पीसी तिवारी, विजेंद्र सिंह व मुकेश मदान का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट की आर्गेनाइजिंग कमेटी में राजेश डुडेजा, केवल कृष्ण, दीपक सुखीजा, मास्टर दीपक, मास्टर राजेश कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार, विकास राणा, भूपिंद्र सिंह व कृष बवेजा शामिल रहे। कोच शिवम, शालू और सुमित ने खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया।