करनाल। प्राचीन शिव मन्दिर न्यू चार चमन करनाल में चल रही कार्तिक मास की कथा में प्रात: हवन यज्ञ करके पूर्ण आहुति डाली गई। प्रात: 6.00 बजे सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए दो बसों में बैठकर चले। बस को गंगा स्नान के लिए रवाना करते हुए धार्मिक सलाहाकार देव शिष्य सुभाष गुरेजा ने हरी झण्डी दिखाई। 6.00 बजे लगभग 110 श्रद्धालु डीलक्स बसों में बैठकर भजन कीर्तन करते हुए सहारनपुर बोबी के ढाबे पर पहुंच कर नाश्ता किया। बसों में सवार होकर भजन कीर्तन करते हुए हरिद्वार, बरनाला धर्मशाला में पहुंचे।
हर की पौड़ी पर पहुंच कर पं. शिव बिलास द्विवेदी ने पूजा अर्चना करवाई। हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयघोष करते हुए गंगा स्नान किया। सांय 5.00 बजे हरिद्वार से भजन संकीर्तन करते हुए करनाल के लिए रवाना हुए। रात्री 11 बजे सभी श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में विश्राम लिया।
भजन संकीर्तन करने वालों में इंचार्ज शाम चुटानी, प्रधान बलराज भारती के नेतृत्व में प्रभु की महिमा का गुणगान किया।
सकीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, राम नाम की माला का जाप करते रहे भक्त।
